मुख्यमंत्री करेंगे छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 का विधिवत शुभारंभ · मंडी जिला वासियों को देंगे करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं की सौगात

B.R.Sarena मंडी, 26 फरवरी।
छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 27 फरवरी को करेंगे। देश-विदेश में विख्यात यह सात दिवसीय महोत्सव मंडी में 27 फरवरी से 05 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

उपायुक्त एवं छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर मंडी के अधिष्ठाता राज देवता माधो राय के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके पश्चात माधो राय मंदिर से पड्डल मेला ग्राऊंड तक निकलने वाली भव्य जलेब में शामिल होंगे। राज देव माधो राय की अगवानी में निकलने वाली इस जलेब में मंडी जनपद के सैंकड़ों देवी-देवताओं सहित कारदार, देवलु, विभिन्न संस्थाएं व बड़ी संख्या में यहां पधारे लोग शामिल होते हैं।

Advertisement

पड्डल मेला मैदान में मुख्यमंत्री इस सात दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त वे पड्डल में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर इनका अवलोकन भी करेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर वे करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कर मंडी जिला वासियों को विकास रूपी सौगात देंगे। इससे पूर्व वे देवलुओं एवं कारदारों के लिए भीमाकाली मंदिर परिसर में रखी गई शिवरात्रि धाम में भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार देर सायं मुख्यमंत्री सेरी मंच पर स्थापित कला केंद्र में महाशिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं का विधिवत शुभारंभ करेंगे। दूसरे दिन 28 फरवरी को प्रातःकाल मुख्यमंत्री का शिमला वापस लौटने का कार्यक्रम है।

Advertisement

उपायुक्त ने कहा कि इस सात दिवसीय देव समागम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोक आस्था के इस महापर्व के लिए राज देव माधो राय, बाबा भूतनाथ, पंचवक्त्र महादेव सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गई है। इसके अतिरिक्त जलेब के मार्ग सहित सभी प्रमुख स्थलों को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस आयोजन में अपनी सहभागिता जताते हुए शिवरात्रि समिति एवं जिला प्रशासन को सदैव की भांति अपना सहयोग बनाए रखें।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000