मंडी से तालुक रखने वाले इंद्रजीत सिंह बने हिमालयन्स गॉट टैलेंट के ओवर ऑल विनर

 

Advertisement

सोलन
दिनाँक : 10.11.2024

हिमालयन्स गॉट टैलेंट के टीवी रियलिटी शो में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिला, प्रतिभागी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, नेपाल, हरियाणा और भारत के दूसरे हिस्सों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे। जहां एक से बढ़कर एक गायक देखने को मिले, शो इतना जबरदस्त था कि जज को टॉप सिक्स के दो राउंड और करवाने पड़े तथा जीतने के बाद गायको की आंखों के आंसुओं ने सारी जनता को भावुक कर दिया। हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा इस मौके पर सिंगिंग के जजमेंट पैनल में रहे और उन्होंने अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया। जजमेंट की भूमिका बॉलीवुड सिंगर आलमगीर खान, हिमालयन्स गॉट टैलेंट के संस्थापक डॉ नरेश कुमार कौंडल व बॉलीवुड अदाकारा पुनीत बराड़ ने निभाई। इसके अलावा डांस में डांस दीवाने के विजेता दीनानाथ ने डांस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई, गायकी में पालमपुर हिमाचल के मन्नू ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए हिमालयन्स गॉट टैलेंट सिंगिंग प्रतियोगिता को अपने नाम किया, दूसरे स्थान पर सिरमौर के दलजीत रहे। तीसरे स्थान पर सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले योगी रहे। जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अश्विन और ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट गौरव शो के बेस्ट परफॉर्मर रहे, सोलन से ताल्लुक रखने वाली सोनिया को मेलोडियस वॉइस का खिताब मिला। इसके इलावा डांस में टॉप 3 डांसर सौरभ हिमालयन्स गॉट टैलेंट के विनर रहे। दूसरे स्थान पर शांभवी रही और तीसरे स्थान पर आधारशिला ग्रुप पालमपुर रहा। इसके अलावा सीनियर और जूनियर कैटेगरी के भी नाम घोषित किए गए। राजेश कुमार शर्मा एमडी कॉर्न कंसल्ट ग्रुप ऑफ इंडिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सीनियर कैटेगरी में सौरभ और अर्थ पहले स्थान पर रहे, जूनियर कैटेगरी में पहले स्थान पर शांभवी, दूसरे स्थान पर तृषा और तीसरे स्थान पर प्रियाशी रहे। इसमें मॉडलिंग में M.TV fame एवं फेमस मॉडल और एक्टर पंकज कुमार और साहिल चलोत्र रहे जोकि हिमाचल के फेमस एक्टर और मॉडल है, इस शो में मॉडलिंग के जज रहे। पेंटिंग में जजमेंट की भूमिका में हिमाचल के फेमस आर्टिस्ट कमल कुमार और साथ में चेतन कश्यप ने हिमालयन्स गॉट टैलेंट के विनर चेतन कश्यप ने जज की भूमिका निभाई। पेंटिंग में प्रेरणा थापा विनर रही और दूसरे स्थान पर चंदन और तीसरे स्थान पर अभिषेक रहे। 5 दिन चलने वाले इस प्रोग्राम में ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष कृपाल सिंह पसरीचा, डॉ आरपी सिंह, अनमोल भारती, होम्योपैथी के एमडी विनोद सूरी, बॉलीवुड अदाकार शाकिर खान, ज्ञान ज्योति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मनीष चोपड़ा। विजय भवानी, दिनेश कश्यप, साई इंटरनेशनल स्कूल के M.D रमिंद्र बाबा, हमीरपुर आर्किटेक्चर संगठन के प्रधान धीरज और रजनी बाला रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिवानी ठाकुर, रोहित, गायक अजय भारद्वाज, हिमाचल के फेमस डायरेक्टर पौलाराम डांग वाला, डायरेक्टर विनोद भारद्वाज, प्रज्ञा ठाकुर, दीपक सैंडल, चेतन कश्यप, मीरा ठाकुर, डॉ योगेंद्र यादव, हमिता शर्मा, आंचल वर्मा, सुनील ठाकुर, रितु ठाकुर, कृष चौहान इसके अलावा हिमालयन्स गॉट टैलेंट की टीम में डॉ सुशील कुमार, नगीन बंसल व डॉ अभय उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000