भारत जल्द ही आर्थिक रूप से तीसरा सबसे शक्तिशाली राष्ट्र होगा: जगदीप धनखड़

शिमला मदन शर्मा  6 जनवरी, 2024

Advertisement

एनआईटी हमीरपुर में विकसित भारत में युवाओं की भूमिका पर इंटरैक्टिव सत्र की अध्यक्षता की

·         

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों की सादगी और संस्कृति से प्रभावित हैं और बार-बार राज्य का दौरा करना चाहेंगे।

उपराष्ट्रपति आज हमीरपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ संगठन के 500वें केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही यह तीसरा सबसे आर्थिक रूप से शक्तिशाली और प्रगतिशील राष्ट्र होगा। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक भारत सबसे विकसित राष्ट्र होगा और देश के प्रत्येक नागरिक को इसके विकास में योगदान देना होगा।

श्री धनखड़ ने कहा कि पिछले एक दशक में देश में जो काम हुआ वह अतुलनीय है, महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक पहल की गई हैं। कोई भी समाज तब समृद्ध होता है जब महिलाएं सशक्त होती हैं और नारी शक्ति वंदन अधिनियम इस दिशा में प्रभावी साबित होगा।

उपराष्ट्रपति ने विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सराहना की।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के तहत पांच शिक्षकों को टैबलेट भेंट किये तथा विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी वितरित किये।

इससे पहले स्कूली बच्चों ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ को हिमाचली परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार सम्मानित किया।

इसके बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आयोजित इंटरैक्टिव सत्र ‘विकसित भारत में युवाओं की भूमिका 2047’ की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि युवाओं को चुनौतियों से परे देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस थी. इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को संसद भवन देखने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। इस जनसांख्यिकीय लाभांश का सदुपयोग करके हम भारत को एक विकसित भारत के रूप में आगे ले जा सकते हैं।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों की पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने इस तरह की सामाजिक परियोजनाएं चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम के तहत ऐसे पांच केंद्रों को गोद लेंगे.

इस नए उद्घाटन किए गए 500वें केंद्र का दौरा जीवन के उत्थान, सशक्तिकरण और परिवर्तन के मिशन के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” एक से श्रेष्ठ के प्रभाव को संख्याओं में नहीं मापा जा सकता है, बल्कि कई व्यक्तियों के जीवन में इसके द्वारा किए गए बदलावों को महसूस किया जा सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने और समग्र विकास प्रदान करने की यह एक सार्थक पहल है जो यह सुनिश्चित करती है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले प्रत्येक बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार बनी रहे। उन्होंने एक से श्रेष्ठ के पीछे समर्पित टीम, दूरदर्शी नेतृत्व, उत्साही स्वयंसेवकों और मेहनती कर्मचारियों को भी बधाई दी और कहा कि उनका निस्वार्थ समर्पण एक से श्रेष्ठ की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति थी।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपराष्ट्रपति और राज्यपाल का स्वागत किया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह एक अनूठी पहल है, जिसके तहत गांव और पंचायत स्तर तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में 9000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे प्रेरणा उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की थी। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में कार्यरत 95 प्रतिशत से अधिक शिक्षक महिलाएं हैं।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आयोजित इंटरैक्टिव सत्र ‘विकसित भारत में युवाओं की भूमिका 2047’ के दौरान बोलते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में अमृत काल भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। इस देश को विकासशील से विकसित देश बनाने में हर व्यक्ति का योगदान अहम होगा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी क्योंकि देश दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000