सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

सोलन। पुलिस ने जवाहर पार्क के पास सोमवार को एक ताला लगे कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे दो लाख तीस हजार रुपये मूल्य के सामान को चुराने के आरोप में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया।

Advertisement

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को मूल रूप से शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली व फिलवक्त हजवाहर पार्क के नजदीक रहने वाली कमलेश ने सोलन के सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 12 नवंबर की दोपहर के समय वह, अपनी बेटी व दामाद के साथ अपने कमरे में ताला लगाकर डाक्टर के पास गयी थी।

Advertisement

जब वे दोपहरबाद तीन बजे के करीब घर लौटे तो उनके कमरे में लगा ताला गायब मिला। जब वे कमरा खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे में लेडिज पर्स में रखा एक सोने का कड़ा, सोने के टॉप्स की जोड़ी, एक सोने की अंगूठी व किचन में रखा एक सिलेण्डर गायब पाये गये। सामान कहीं न मिलने पर वह पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

कमलेश के अनुसार कमरे से लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये मूल्य का सामान चुराया गया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया और तकनीकी जांच को आगे बढ़ाया।

Advertisement

इसके आधार पर पुलिस ने मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने जसपुर जिले के बगीचा के रहने वाले और वर्तमान में बाण मोहल्ला, बिंदल कालोनी में रहने वाले 25 वर्षीय सुरेश यादव सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के गुठान गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष उर्फ गोलू व यहीं के 20 वर्षीय सितेन्दर उर्फ सीतू को 15 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल की जा रही है। तीनों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में जांच जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000