भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में : जयराम • प्रदेश में दवा के सैंपल फेल, सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए • सेवाविस्तर पर जयराम ने कहा अपने वचन के विपरीत चलती है सरकार

शिमला, ब्यूरो सुभाष शर्मा 30/03/25

Advertisement

भाजपा नेता प्रतिपक्ष से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संजौली में सुना। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज, संजीव चौहान विशेष रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

जयराम ने इस अवसर पर कहा कि भारत की संस्कृति का व्यापक स्थान भारत को छोड़ दूसरे देशों में भी स्थापित हुआ है और भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में है। भारतीय अपना कारोबार एवं व्यवसाय करने के लिए दूसरे देशों में गए पर अपनी संस्कृति को संजोते हुए उसको संभाल के रखा और बोल दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में कपड़ा अपशिष्ट का जिक्र भी किया और यह अवधारणा उत्तम है, जिस पर पूरे भारतवर्ष को काम करना चाहिए और आज भारत इस अवधारणा में पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है और टेक्नोलॉजी के साथ इसका उपयोग एवं इसको बढ़ावा कैसे देना है इस पर कार्य करना मैं मानता हूं देश के लिए उत्तम रहेगा।

Advertisement

जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में दवा के सैंपल फेल हो रहे हैं इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए और एक सशक्त नीति एवं सख्त मापदंडों के साथ दवा उत्पादकों से दवा उत्पादन का कार्य करवाना चाहिए, खराब दवा से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाता है जो की चिंतनीय बात है।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में सेवानिवृत अधिकारियों को सेवा विस्तार मिल रहा है, वह भी सरकार के वचनों की विपरीत है। सरकार ने जब सत्ता में आना था तब वह कुछ और कहते थे, पर अब पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में कार्य विपरीत दिशा में ही हो रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000