बैंक का ग्रॉस एनपीए इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर कम हुआ, 31- 03-2024 को बैंक का सकल एनपीए घटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 3.38% पर आ गया है। बैंक के जीएनपीए में 4.58% की कमी की गई है

Solan Madan Sharma 6 April

Advertisement

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सोलन का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक की वित्तीय स्थिति बेहद संतोष जनक रही है। बैंक को हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने और प्रमुख सहकारी बैंकों में से एक होने का गौरव प्राप्त है। 1924 में नालागढ़ से शुरू हुई बैंक की यात्रा के दौरान इसकी पहली शाखा नालागढ़ में स्थापित हुई थी, अब 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। नालागढ़ में एक शाखा से शुरू हुई यात्रा अब 33 शाखाओं और 8 एटीएम के व्यापक नेटवर्क तक पहुंच गई है , इस नए वित्त वर्ष में बैंक की और शाखाएं खोली जाएगी। बैंक प्रगति और समृद्धि की राह पर अग्रसर है।

Advertisement

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय परिणाम बहुत ही संतोषजनक रहा। 31 मार्च 2024 तक बैंक का कुल कारोबार रु. 2000 करोड़ को पार कर गया जिसमे 8.56% की दर से 159 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई। बैंक की कुल जमा राशि 2023-24 के दौरान 7.78% की दर से 100 करोड़ से बढ़कर 1392 करोड़ हुई है। बैंक ने इस वित्त वर्ष में कुल 628 करोड़ के लोन वितरित किये जो की बीते साल से 60 करोड़ अधिक है जिसमे 10.56 % की ग्रोथ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर कम हुआ, 31- 03-2024 को बैंक का सकल एनपीए घटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 3.38% पर आ गया है। बैंक के जीएनपीए में 4.58% की कमी की गई है। 2022-23 के दौरान बैंक का एनपीए 7.96% था। जोकि अब 3. 38 % है। बीते वर्ष बैंक का ग्रॉस एनपीए 45.26 करोड़ था जो वर्ष 20 .65 करोड़ रह गया है। 23-24 के दौरान बैंक की नेट वर्थ 15.65% की वृद्धि के साथ 120 करोड़ से अधिक हो गई है। बैंक का सकल मुनाफा बढ़कर रु. 2023-24 के दौरान 34.00 करोड़। बैंक का शुद्ध मुनाफ़ा बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 19.58 करोड़ रु. है जोकि पिछले वर्ष का 18.04 करोड़। 31- 03-2024 को बैंक का सकल एनपीए घटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 3.38% पर आ गया है और बैंक का नेट एनपीए 0% है । बैंक के कसकल एनपीए में 4.58% की कमी की गई है। 2022-23 के दौरान बैंक का एनपीए 7.96% था। बैंक का सीआरएआर 15.57% तक सुधर गया है जो 31-03-2023 को 14.98% था। बैंक का सीडी अनुपात 31-03-2023 के 44.05% से बढ़कर 31-03-2024 के दौरान 45.10% हो गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बैंक की कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में 23.05% बढ़ी है।

Advertisement

अपने शाखा नेटवर्क विस्तार कार्यक्रम के तहत, बैंक को जिले में 6 आउटलेट खोलने के लिए आरबीआई से लाइसेंस मिला है जो इस वर्ष खोले जाएंगे। पेशेवर छवि को बढ़ावा देने और उत्पादक माहौल बनाने के उद्देश्य से, यह अपना ड्रेस कोड पेश करने वाला राज्य का पहला सहकारी बैंक बन गया है। बैंक अपने ग्राहकों को बैंक की सभी शाखाओं में बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए आईआरडीए से कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रहा है। चंबघाट में बैंक का अपना परिसर लगभग तैयार है और शीघ्र ही इसमें स्थानांतरित होने की संभावना है। बैंक को एसएचजी ऋण देने में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया है। बैंक के लिए हर्ष का विषय है की इस वर्ष बैंक को नाबार्ड द्वारा बी प्लस रैंकिग दी गई है।

Advertisement

बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने प्रदेश सरकार ,आरबीआई, नाबार्ड और आरसीएस समय-समय पर समर्थन और मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद, व्यक्त किया है साथ मैं बैंक के कामकाज में सुधार के लिए बोर्ड के सभी सम्माननीय सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों और पेशेवर निर्णयों के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया है और सम्मानित ग्राहकों का भी आभार जताया है हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि प्रगति की यह यात्रा जारी रहेगी और हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएँ प्रदान करें। बैंक के शेयरधारकों को उनके निरंतर समर्थन, संरक्षण के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं बैंक के सभी स्तरों पर उन कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गई समर्पित सेवाओं को भी सहर्ष स्वीकार करता हूं और उनकी हार्दिक सराहना करता हूं, जिन्होंने बैंक के मजबूत आधार और उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक परिश्रम किया है और पूरे दिल से अपना उत्साहपूर्ण समर्थन दिया है।

Advertisement

इस वर्ष बैंक को नाबार्ड द्वारा बी प्लस रैंकिग दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000