शिक्षा मंत्री ने बरथाटा में किए 2.50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास बटाड़गलू में 1.70 करोड़ से निर्माणाधीन पीएचसी के कार्य का किया निरिक्षण

B.R.Sarena शिमला 23 मई, 2025
जुब्बल के अंतर्गत बरथाटा पंचायत में एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 55 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर लंबी निर्मित केलवी बलाई संपर्क सड़क का लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि यह सड़क “कोहलाड़ा पंचगांव अंटी” सड़क का एक भाग है, जिसका निर्माण 70 के दशक में शुरू हुआ था। इस सड़क की पासिंग के साथ ही यह सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही सोजला-केलवी-गड़ावग मार्ग पर 2 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी। इससे पूर्व रोहित ठाकुर ने कोहलाड़ा अंटी मार्ग के स्तरोन्नत और चौड़ीकरण के कार्य और बटाड़गलू में 1 करोड़ 70 लाख की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य का निरिक्षण भी किया। इस दौरान इस सड़क पर बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Advertisement

बलाई में जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बरथाटा पंचायत से उनका पारिवारिक सम्बन्ध है और इसी नाते आज इस सड़क का उद्धघाटन करने पर विशेष प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है। क्यूंकि बलाई एक दूरस्थ स्थान है और बरथाटा पंचायत का अंग होने पर भी यह बरथाटा से जुड़ नहीं पाया था। इस सड़क के बनने से बरथाटा पंचायत पूर्ण रूप से सड़कों से जुड़ चुकी है। इस सड़क के बनने से न केवल बरथाटा के निवासी ही लाभान्वित होंगे बल्कि साथ लगती कठासु नंदपुर, अंटी, छाजपुर और सीमावर्ती उत्तराखंड के साथ लगती कुड्डू पंचायत के निवासी भी लाभान्वित होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र सेब बागवानी बहुल क्षेत्र है और इस दृष्टिकोण से भी यह सड़क अति महत्त्वपूर्ण है। इस सड़क के बनने से बलाई और बरथाटा के बीच लगभग 35 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है, जिससे बागवानों को अपना उत्पाद बाज़ारों तक पहुँचाने में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि कठिन आर्थिक संकट और विपक्ष द्वारा सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद वर्तमान सरकार ने बेहतरीन विकास कार्यों को अंजाम दिया है और विशेष कर जुब्बल नावर कोटखाई में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। शिक्षा विभाग में हो रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में जहाँ हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में 21 वें स्थान पर पहुँच गया था, वहीं वर्तमान सरकार के प्रयासों के चलते हिमाचल पूरे देश में असर की रिपोर्ट के अनुसार केरल को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुँच चुका है। इसके साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षकों के विभिन्न श्रेणीयों के हज़ारों पदों को भरा गया है जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में सुधार होगा।

Advertisement

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, बिड़ीसी सदस्य समिला जीकटा, स्थानीय प्रधान गोपाल चौहान, साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, दीपक कालटा, विक्रांत सिथटा, मेला राम संगरौली, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000