जिला सोलन पुलिस का विशेष अभियान: धर्मपुर से फरार आरोपी हरमन सिंह गिरफ्तार, 5 भगोड़े अब तक सलाखों के पीछे

सोलन, मदन शर्मा 18 जुलाई 2025 –

Advertisement

जिला सोलन पुलिस पिछले दो वर्षों से नशा तस्करों और भगोड़े अपराधियों के खिलाफ मिशन मोड में अभियान चला रही है। इसी क्रम में इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर पी.ओ. सेल (Proclaimed Offenders Cell) का गठन किया गया है, जो फरार अपराधियों की तलाश में विशेष प्रयास कर रही है।

Advertisement

इस अभियान की एक और कड़ी में दिनांक 17 जुलाई 2025 को पुलिस थाना धर्मपुर की पी.ओ. सेल की टीम ने भगोड़े अपराधी हरमन सिंह पुत्र श्री जसमीर सिंह, निवासी गाय नियामतपुर, डाकखाना एवं तहसील राजपुरा, जिला पटियाला (पंजाब) को राजपुरा (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

हरमन सिंह के खिलाफ धर्मपुर थाना में FIR नंबर 71/2017 दिनांक 03 जुलाई 2017 को धारा 279, 323, 34, 325 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता श्री अविनाश (निवासी परवाणू) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह अपनी पिकअप से धर्मपुर से परवाणू की ओर जा रहे थे, तो कुमाहरड़ा पेट्रोल पंप के समीप स्विफ्ट कार नंबर DL-5CH-9100 ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार में सवार तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। जांच में सामने आया कि आरोपी हरमन सिंह उक्त स्विफ्ट कार चला रहा था।

Advertisement

कोर्ट द्वारा बार-बार समन भेजने के बावजूद आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ, जिस पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। सोलन पुलिस द्वारा लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी, परंतु वह बार-बार अपने ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

पुलिस अधीक्षक सोलन ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा कुल 5 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी सक्रियता के साथ जारी रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000