*चिट्टा तस्करी का मेन सप्लायर गिरफ्तार, हिमाचल-हरियाणा-पंजाब तीन राज्यों में विफैलाया था नशे का नेटवर्क*

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

Shimla मदन शर्मा 3 जून 2025

Advertisement

शिमला पुलिस की ड्रग तस्करी के खिलाफ मुहिम में शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर विजय सोनी को गिरफ्तार किया है। विजय सोनी हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग में चिट्टा तस्करी में दर्ज केस में हुई है। विजय सोनी के खिलाफ पहले से ही हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में ड्रग तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। दरअसल ठियोग में बीते नौ जनवरी, 2025 को दर्ज हुआ था। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में चिट्टा लेकर ठियोग आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहिघाट बाइपास के पास से उत्तराखंड के रुडक़ी निवासी 20 वर्षीय हर्ष सैनी को पकड़ा था।
तलाशी के दौरान उसके पास से 76 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ। आगे की जांच में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी हर्ष वर्मा और पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर निवासी सनी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद वित्तीय लेनदेन और मोबाइल डाटा की जांच के आधार पर पुलिस ने कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश टांटा और पपील भूषण को भी हिरासत में लिया। एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
लगातार बदलता रहा लोकेशन
दून थाना और साइबर सैल सोलन की तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी काफी शातिर है और लगातार मोबाइल, सिम कार्ड व लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। वह व्हाट्सऐप कॉल और अस्थायी वाई-फाई का इस्तेमाल कर संपर्क में रहता था। सात फरवरी, 2025 को साइबर सैल ने आरोपी की लोकेशन पंजाब के खरड़ स्थित सेक्टर नौ मे

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000