गांव बढयावला में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक तनाव था वजह

कण्डाघाट, जिला सोलन | 20 अप्रैल 2025

Advertisement

आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को थाना कण्डाघाट में एक दुखद सूचना प्राप्त हुई कि गांव बढयावला निवासी श्री धर्मदत्त ने पुलिस को बताया कि उनके किरायेदार की पत्नी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम मौके पर पहुंची।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गांव बढयावला में एक महिला पंखे से लटकी हुई पाई गई, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर मृतका के परिजन व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। तस्दीक करने पर मृतका की पहचान तुलसी देवी (उम्र 45 वर्ष) पत्नी श्री संजय कुमार, मूल निवासी नेपाल, वर्तमान में गांव बढयावला, तहसील कण्डाघाट के रूप में हुई।

Advertisement

पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारकर गहनता से जांच की। शरीर पर किसी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए गए।

Advertisement

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका पिछले 16 वर्षों से अपने पति के साथ किराये पर रह रही थी। चार वर्ष पूर्व उसकी याददाश्त चली गई थी, जिसका उपचार शिमला के IGMC अस्पताल में लगभग डेढ़ वर्ष चला। याददाश्त लौट आने के बाद भी वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी और शराब का अत्यधिक सेवन करती थी। वह अक्सर अपने बेटे-बेटी को वापस लाने की बात करती थी।

Advertisement

इन्हीं मानसिक परेशानियों के चलते मृतका ने आज आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों व आसपास के लोगों ने किसी तरह के शक का इज़हार नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है और शव का पोस्टमार्टम आज ही करवाया जा रहा है।

मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 194 BNS (2023) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000