करोड़ 65 लाख की लागत से स्तरोन्नत होंगी मातलू बघाल सड़क : शिक्षा मंत्री* *4 करोड़ 50 लाख से निर्मित होगा चमैन अग्निशमन चौकी का भवन : रोहित ठाकुर*

B.R.Sarena शिमला 19 अप्रैल, 2025

Advertisement

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 65 लाख की लागत से स्तरोन्नत होने वाली मातलू सराह बघाल सड़क का भूमि पूजन किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस सड़क से न केवल बाघी पंचायत के लोगों को लाभ पहुंचेगा अपितु साथ लगती पंचायतें भी इस सड़क से लाभान्वित होंगी।

Advertisement

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चमैन में अग्निशमन चौकी के भवन की आधारशिला रखी। रोहित ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन चौकी की मांग उबादेश क्षेत्र के लोग बहुत लम्बे समय से कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य शुरू हुआ है और इसके निर्माण मे 4 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी। निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और शीघ्र ही इसका कार्य आरम्भ हो जायेगा।

Advertisement

*मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग : शिक्षा मंत्री*
शिक्षा मंत्री ने कलबोग में आयोजित होने वाले बिशू मेले में शिरकत की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और हमारे पूर्वजों से लेकर ये परम्पराएं चल रही हैं वर्तमान समाज में जहाँ आधुनिक शिक्षा प्राप्त युवा अपनी संस्कृति के अतिरिक्त विश्व की अन्य संस्कृतियों से भी अवगत हो रहा है वही यह आवश्यक है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने संस्कारों और संस्कृतियों से जुड़े रहें। ऐसे में मेले और त्यौहार ही एक ऐसा आयोजन होता है जहाँ हमें अपनी संस्कृति शुद्ध रूप में नज़र आती है।
पिछले 2 से अधिक वर्षों के कार्यकाल में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका और दिवंगत नेता ठाकुर राम लाल का एक भावनात्मक सम्बन्ध रहा है और इस क्षेत्र से उन्हें भी सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के विकास और निर्माण कार्य में जुब्बल नावर कोटखाई इस समय पूरे प्रदेश में प्रथम पायदान पर है और अभी तक करीब 116 सड़कों की पासिंग भी हो चुकी है। जिसमे 15 सड़के कलबोग क्षेत्र की पास हुई है। विकास एक अनवरत प्रक्रिया है जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। 2 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम नगर के भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस के साथ क्षेत्र में बनने वाले पशु औषधालय का टेंडर भी लग चुका है। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघाल का कार्य भी 1 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलबोग का निर्माण कार्य 4 करोड़ 35 लाख की लागत से प्रगति पर है।
शिक्षा की गुणवत्ता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवतायुक्त शिक्षा मिले प्रदेश सरकार इस विषय में निरंतर प्रयासरत है ताकि शिक्षा का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ हो सके।

Advertisement

*यह रहे मौजूद*
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरता, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लायक राम औस्टा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल नावर कोटखाई दीपक कालटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, स्थानीय पंचायत और साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी कोटखाई, नायब तहसीलदार कलबोग़, खंड विकास अधिकारी जुब्बल- कोटखाई तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000