एक व्यक्ति ने ज*ह*र खा कर की आत्म*हत्या

Solan Madan Sharma 7 जुलाई

Advertisement

दिनांक 06-07-224 को पुलिस थाना सदर सोलन में दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि भरत लाल पुत्र श्री गुलाबू राम निवासी गांव ओयली डा०खा० मशीवर तह० व जिला सोलन उम्र 45 वर्ष ने जहर खा लिया है जिसे क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले गये हैं जहां से उसे आगामी ईलाज हेतू आई०जी०एम०सी० शिमला रैफर किया था परन्तु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई है । उक्त सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम तुरन्त क्षेत्रिय अस्पताल पहुंची जहां पर मृतक भरत लाल का शव स्ट्रेचर पर शवगृह में रखा गया था । शवगृह में मृतक के परिजन व अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे । मौका पर मृतक के शव का उनके परिजनों व अन्य रिश्तेदारों के सामने गहनता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मृतक भरत लाल के शरीर पर कोई भी चोट आदि के निशान न पाये गये । मौका पर गवाहों व मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किये गये । मौका पर समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात शव को पुलिस ने अपने कब्जा में लिया। उसके उपरान्त मृतक भरत लाल का क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के विसरा को प्रीजर्व करवाकर कब्जा पुलिस में लिया गया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। मौका पर दर्ज किये गये गवाहों के ब्यानों के अनुसार पाया गया है कि दिनाक 06-07-2024 को मृतक भरत लाल सोलन में ही मौजूद था जिसने करीब 1.00 बजे दिन अपने साले दीप राम को फोन करके बतलाया कि इसने दवाई खा ली है तथा कहा कि वह कहां है जिस पर उसके साले ने उसे कहा कि वह क्षेत्रिय अस्पताल में ही मौजूद है। उसके थोड़ी देर बाद भरत लाल स्वंय ही क्षेत्रिय अस्पताल सोलन पहुंच गया, जिसे धक्के लग रहे थे तथा उस समय उसने शराब का सेवन कर रखा था । भरत लाल को आपातकालीन कक्ष में रखा गया जो अपनी सुधबुध खो बैठा था व ब्यान देने के काबिल न था। उसकी ज्यादा तबियत खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रिय अस्पताल सोलन से आई०जी०एम०सी० रैफर किया परन्तु उसकी रास्ता में ही मौत हो गई थी। अभी तक की जांच से यही पाया जा रहा है कि मृतक ने शराब के नशा में कोई जहरीली कीटनाशक दवाई का सेवन किया जिस कारण भरत लाल की मृत्यू हो गई। अभी तक मृतक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई शक शुबा जाहिर न किया है, फिर भी मामले की जांच हर पहलू पर प्राथमिकता के आधार पर जारी है । पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के शव को अन्तिम दाह संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौंपा दिया गया है। मामले में धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता (BNSS) के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000