*हिमाचल पुलिस भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ी, जो रह गए हैं वो फटाफट करें अप्लाई*

शिमला. हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1 हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए डेडलाइड बढ़ाई गई है. अब तक दो लाख के करीब आवेदन पुलिस विभाग को मिल चुके हैं. हालांकि ऑनलाइन आवदेन के दौरान सरकारी बेवसाइट खुलने में परेशानी पेश आ रही थी. साथ ही ओटीपी सहित कई तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई युवा आवेदन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से अब सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 12 नवंबर तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 1088 पदों पर भर्ती होनी है, इसमें 708 पद पुरुष और 380 पद महिलाओं के भरे जाने हैं. इसके लिए सरकार ने 31 अक्तूबर अंतिम तिथि रखी थी. लेकिन इस दौरान सरकारी बेवसाइट पर आवेदन करने में भारी परेशानी पेश आ रही थी और युवाओं ने डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी, जिसे सरकार ने मान लिया है.

Advertisement

भर्ती के लिए क्या है नियम

Advertisement

हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल रखी गई है. वहीं, 26 वर्ष तक अधिकतम उम्र होनी चाहिए. 1 जनवरी 2024 के आधार पर उम्र तय की जाएगी. वहीं एससी/एसटी/एसटी और ओबीसी एक्स सर्विसमैन वार्ड/ओबीसी वर्ग लिए दो साल की छूट के साथ 28 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. वर्गों में होमगार्ड के पदों पर ऐज लिमिट 29 वर्ष है. बता दें कि इस भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों के डोप टेस्ट भी किए जाएंगे. उधऱ, फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 1500 मीटर रेस 5 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. साथ ही 1.35 मीटर हाई लगाना होगा. महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 45 सेकेंड का समय रहेगा.

Advertisement

इतनी फीस लगेगा, इतना मिलेगा वेतन

Advertisement

भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों को फीस भी चुकानी होगी. सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. उधर, एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी में अप्लाई करने पर 150 रुपये चुकाने होंगे. महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए पे-बैंड 3 के तहत 20,200 रुपये से 64,000 रुपये सैलरी मिलेगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000