*इतिहास की 23 जून:(2023-24) तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*

🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏।।शुभप्रभातम् जी।।🙏*

Advertisement

*इतिहास की 23 जून:(2023-24) तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक: 👉*
*📜 23 जून:(2024)*
*।।”रविवार”।।*
*🏚नई दिल्ली अनुसार:🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-*1946*
*🇮🇳विक्रम सम्वत-*2081*
*🇮🇳मास-*आषाढ़।*
*🌓पक्ष-*कृष्णपक्ष।*
*🗒तिथि-*द्वितीया-27:28 बजे तक।*
*🗒पश्चात्-*तृतीया।*
*🌠नक्षत्र-*पूर्वाषाढ़ा-17:04 बजे तक।*
*🌠पश्चात्-*उत्तराषाढा।*
*💫करण-*तैतिल-16:24 तक।*
*💫पश्चात्-*गर।*
*✨योग-*ब्रह्म-14:25 तक।*
*✨पश्चात्-*एन्द्र।*
*🌅सूर्योदय-*05: 24बजे।*
*🌄सूर्यास्त-*19: 22बजे।*
*🌙चन्द्रोदय-*20: 57बजे।*
*🌛चन्द्रराशि-*धनु – 22:48 बजे तक।*
*🌛पश्चात्-*मकर।*
*🌞सूर्यायण -*दक्षिणायन।*
*🌞गोल-*उत्तरगोल।*
*💡अभिजित-*11:55 से 12: 51बजे तक।*
*🤖राहुकाल-*17:37 से 19: 22बजेतक।*
*🎑ऋतु-*वर्षा।*
*⏳दिशाशूल-*पश्चिम।*
*✍”विशेषतिथि”:👉*
*🔅आज रविवार को: 👉 आषाढ़ बदी द्वितीया 27:28 तक पश्चात् तृतीया शुरु , आषाढ़ मास कृष्णपक्ष प्रारम्भ , आषाढ़ मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि शुरु , प्रतिपदा तिथि का क्षय , बुध पश्चिम में उदय 18:12 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 17:04 से सूर्योदय तक , त्रिपुष्कर योग 17:04 से 27:27 तक , इष्टि , राजयोग , मेला श्री टोणी देवी (हमीरपुर) , श्री आदिनाथ गर्भ कल्याणक ( जैन , आषाढ़ कृष्ण द्वितीया ) , श्री वीरभद्र सिंह जन्म दिवस , श्री राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जन्म दिवस (जन्मतिथि पर मतभेद) , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री संजय गाँधी स्मृति दिवस , श्री वाराहगिरि वेंकट गिरि स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ स्थापना दिवस , संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( United Nations Public Service Day ) व अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( International Widows Day )।*
*🔅कल सोमवार को: 👉 आषाढ़ बदी तृतीया 25:25 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु।*
*🎯आज की वाणी:👉*
🌹
*”गुरुणा चैव निर्बन्धो*
*न कर्तव्यः कदाचन ।*
*अनुमान्यः प्रसाद्यश्च*
*गुरुः क्रुद्धो युधिष्ठिर”॥*
*महाभारतम् अनुशासनपर्व:(१०४)*
*_अर्थात्:👉_*
*”गुरु के साथ कभी हठ नहीं ठानना चाहिये। युधिष्ठिर! यदि गुरु अप्रसन्न हों तो उन्हें हर तरह से मान देकर मनाकर प्रसन्न करने की चेष्टा करनी चाहिये”॥८०॥*
🌹
*23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:👉*
1713 – असाडीअ के फ्रांसीसी निवासियों को ब्रिटेन के लिए निष्ठा की घोषणा करने या नोवा स्कोटिया, कनाडा छोड़ने के लिए एक वर्ष दिया गया।
1724 – इस्तंबुल की संधि पर हस्ताक्षर किया गया, ओटोमन साम्राज्य, रूस, और पर्शिया का विभाजन किया गया।
1757 – प्लासी की लड़ाई में सिराजुदौला ने क्लाइव की नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना पर हमला किया जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
1810 – बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ।
1868 – क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला।
1888 – फेडरिक डगलस पहले अफ्रीकी अमेरिकी हुए जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया।
1894 – बैरन पियरे डी कुबर्टिन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पेरिस के सोरबोन में स्थापना।
1956 – जमाल अब्दुल नासिर मिस्र के राष्ट्रपति चुने गए।
1960 – जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ।
1985 – एयर इंडिया का जम्बो यात्री विमान कनिष्का आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे।
1991 – अफ्रीकी देश माल्दोवा ने आजादी की घोषणा की।
1992 – न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
1994 – संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया।
1994 – उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा।
1995 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 50 वर्ष के इतिहास में 100वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया।
1996 – शेख हसीना वाजेद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
2008 – प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की।
2008 – टायर बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित 270 करोड़ डालर का अधिग्रहण किया।
2008 – नेपाल की मौजूदा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मिशन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी।
2012 – एस्टन ईटन ने अमेरिकी ओलंपिक परीक्षण में डेक्थलान में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
2014- गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।
2017- मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त।
2019 – सऊदी अरब एफएटीएफ सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश बन गया।
2020 – सउदी अरब पर ड्रोन व मिशाइल से हमला हुआ।
2020 – रूस ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया।
2020 – पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद।
2020 – चीन ने अपने बाइडू नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) के लिए अंतिम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
2021 – हिंद महासागर में भारत और अमेरिका का युद्ध अभ्यास शुरू हुआ।
2021 – श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश की राजनीति में इतिहास रचते हुए लगातार नौवीं बार सांसद के तौर पर शपथ ली।
2022 – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 17 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 10 की मौत हुई व 7 लोग घायल हुए।
2022 – भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा विदेश मंत्रालय परामर्श आयोजित हुआ।
2022 – प्रधानमंत्री ने 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (23-24 जून) में भाग लिया।
2022 – प्रधानमंत्री ने ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन किया और निर्यात पोर्टल का शुभारंभ किया।
2022 – दक्षिण कोरिया ने घरेलू स्तर पर निर्मित अंतरिक्ष रॉकेट से वाणिज्यिक उपग्रह लॉन्च किया।
2022 – पहली भारत गौरव ट्रेन भारत से 500 पर्यटकों को लेकर नेपाल के जनकपुर पहुंची।
2022 – ISRO ने फ्रेंच गुयाना के कौरौ से संचार उपग्रह GSAT-24 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
2023 – गुजरात के जामनगर में बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत व 5 घायल हुए।
2023 – प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति श्री बाइडेन से मुलाकात की।
2023 – दो दिवसीय श्रम 20 शिखर सम्मेलन का पटना में समापन हुआ।
*23 जून को जन्मे व्यक्ति:👉*
1901 – राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक (29 जून का भी वर्णन मिलता है)।
1912 – कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ।
1920 – जगन्नाथराव जोशी भारतीय राजनेता (भाजपा के ) व भारतीय जनसंघ के वरिष्ट नेता थे।
1934 – चण्डी प्रसाद भट्ट – गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता।
1934 -वीरभद्र सिंह – हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
1936 – प्रदीप कुमार बनर्जी – भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं।
1936 – एन. भास्कर राव – भारतीय राजनीतिज्ञ रहे , जिनका सम्बंध ‘तेलुगु देशम पार्टी’ से है।
1939 – सैयद शाहिद हाकिम – पूर्व भारतीय फुटबॉलर थे।
1972 – संजीव कुमार बालयान – भाजपा के राजनीतिज्ञ।
1980– वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन का गुयाना में जन्म हुआ।
*23 जून को हुए निधन:👉*
1761 – बालाजी बाजीराव – महान् मराठा पेशवा।
1914 – गंगाप्रसाद वर्मा – राजनेता तथा समाज सुधारक।
1939 – गिजुभाई बधेका – गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री थे।
1953 – श्यामा प्रसाद मुखर्जी – महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक।
1971 – श्रीप्रकाश – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त।
1980 – भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
1980 -वी.वी. गिरी – भारत के चौथे राष्ट्रपति।
1995 – वैज्ञानिक डाॅ. जोनास साल्‍क का निधन।
2015 – सिस्टर निर्मला, मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ़ चैरिटीज की प्रमुख थीं।
2019 – तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीआर लक्ष्मीनारायणन का निधन।
2021 – स्पेन के जेल में कैद की सजा भुगत रहे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के पायनियर जॉन मैकफी (John McAfee) मृत पाए गए।
2023 – अमेरिकी अभिनेत्री बेट्टा सेंट जॉन (93) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी अभिनेता फ्रेडरिक फेनिमोर फॉरेस्ट जूनियर (86) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी संगीतकार जेसी लेस्टर मैकरेनोल्ड्स (93) का निधन हुआ।
*23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:👉*
🔅 मेला श्री टोणी देवी (हमीरपुर)।
🔅 श्री आदिनाथ गर्भ कल्याणक ( जैन , आषाढ़ कृष्ण द्वितीया )।
🔅 श्री वीरभद्र सिंह जन्म दिवस।
🔅 श्री राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जन्म दिवस (जन्मतिथि पर मतभेद)।
🔅 डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस।
🔅 श्री संजय गाँधी स्मृति दिवस।
🔅 श्री वाराहगिरि वेंकट गिरि स्मृति दिवस।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ स्थापना दिवस।
🔅 संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( United Nations Public Service Day )।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( International Widows Day )।
*कृपया ध्यान दें जी:👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि संपूर्ण सत्य तो परमात्मा ही हैं।*
🌻आपका दिन *”मंगलमय”* हो जी ।🌻
*”पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्र”*
(ज्योतिषाचार्य एवं कथावाचक)
सरिता विहार, नई दिल्ली=७६,
*मो:*८७४२९८६१०१/*
*९९१००६८१०९*

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 23 जून 2024*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*⛅मास – आषाढ़*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – द्वितीय प्रातः 03:25 जून 24 तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा शाम 05:03 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*
*⛅योग- ब्रह्म दोपहर 02:27 तक तत्पश्चात इंद्र*
*⛅राहु काल – शाम 04:30 से शाम 06:00 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:22*
*⛅सूर्यास्त – 07:22*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:31 से 05:13 तक*
*⛅ अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:14 से दोपहर 01:09 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:21 जून 24 से रात्रि 01:03 जून 24 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – विद्यालाभ योग, त्रिपुष्कर योग (शाम 05:03 से प्रातः 03:25 जून 24 तक), सर्वार्थसिद्धि योग (शाम 05:03 से प्रातः 06:03 जून 24 तक)*
*⛅विशेष – द्वितीय को बृहति (छोटा बैंगन, कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹रविवार विशेष🔹*

*🔹रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्ष करना निषेध है ।*

*🔹रविवार के दिन तुलसी पत्त्ता तोड़ना वर्जित है ।*

*🔹कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो …*

*🔹कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो प्रतिदिन प्रात:काल पीपल के नीचे वृक्ष के दक्षिण की ओर अरंडी के तेल का दीपक जलायें तथा थोड़ी देर गुरुमंत्र या भगवन्नाम जपें और उस व्यक्ति को भगवान सद्बुद्धि दें तथा मेरा, उसका-सबका मंगल हो ऐसी प्रार्थना करें । कुछ दिनों तक ऐसा करने से शत्रु शनै: शनै : दब जाते हैं व शत्रु पीड़ा धीरे-धीरे दूर हो जाती है ।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000