आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला आरम्भ भीड़ प्रबधन पर प्रशिक्षुओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

B.R.Sarena शिमला 22 अप्रैल, 2025
उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में आज आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भीड़ प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला ज्योति राणा ने किया।
ज्योति राणा ने विषय विशेषज्ञ और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का शिविर में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य शिमला जिला में भगदड़ से संबंधित आपदाओं पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को भीड़ प्रबंधन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि संभावित आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।
विषय विशेषज्ञ कर्नल वी एन सुपनेकर ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली की अवधारणा, सामूहिक आयोजन प्रबंधन की अवधारणा, खतरा, भेद्यता, जोखिम आकलन एवं एचवीआर आकलन पर अपनी विस्तृत बात रखी। इस बीच उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने सुझाव एवं प्रश्न को भी आमंत्रित किया।
कार्यशाला के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने कालीबाड़ी मंदिर में जाकर भीड़ प्रबंधन रोकथाम के विस्तृत पहलुओं पर भी चर्चा की।
कार्यशाला में राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, आर्मी, एसडीआरएफ, पुलिस, गैर सरकारी संगठन, सूचना एवं जनसम्पर्क, अग्निशमन, गृह रक्षक, सिविल डिफेन्स, जल शक्ति, मंदिर प्रबंधन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000