खेल में दक्षता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें युवा – डॉ. शांडिल

सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने युवाओं से आग्रह किया है कि खेल की बारीकियों को सीख कर सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास करें। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़कों की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

Advertisement

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 348 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन तथा कुश्ती खेल आयोजित किए गए। डॉ. शांडिल ने कहा कि आज खेल बेहतर अवसर बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न ग्रीष्म पैरिस ऑलम्पिक्स तथा 08 सितम्बर को समाप्त हो रही पैरा ऑलम्पिक्स ने पूरे विश्व को खिलाड़ियों के समर्पण, अनुशासन और नियमित अभ्यास से परिचित करवाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत अभ्यास और वैज्ञानिक दक्षता आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि अपने खेल को लगातार निखारते रहें और उच्चतम स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित करें।

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। ऑलम्पिक्स, एशियाई तथा राष्ट्र मण्डल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान राशि में जहां रिकॉर्ड वृद्धि की गई है वहीं खिलाड़ियों की डाईट मनी को बढ़ाकर उन्हें अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्टेडियम भी निर्मित किए जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे को न कहें और अपने साथियों को नशे से दूर रखने में सहायक बनें। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षा और खेल के साथ-साथ अपने पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्यों को भी आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि संस्कार सुखद भविष्य की नींव है और नैतिक मूल्यों को अपनाकर हम बेहतर नागरिक बनते हैं। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में अतिरिक्त निर्माण के लिए 05 लाख रुपए तथा आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।उन्होंने विभिन्न प्रतियोगितायों के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कहलोग प्रथम तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन द्वितीय, वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग पहले तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन दूसरे, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर प्रथम स्थान तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग द्वितीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चायल प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला दूसरे स्थान पर रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी प्रथम स्थान पर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट दूसरे स्थान पर रहा। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरि चंद ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के उप प्रधान संदीप ठाकुर, हिमाचल प्रदेश प्रथम कन्या बटालियन एन.सी.सी. सोलन के आदेशक कर्नल संजय शांडिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के एस.एम.सी. प्रधान हरि दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान द्रौपदी राठौर तथा सत्या ठाकुर, ग्राम पंचायत सतड़ोल की पूर्व प्रधान सुखदेई तनवर तथा ब्रिज लाल, अनिल ठाकुर, के.डी. तनवर, राजेश ठाकुर, रूप राम शर्मा, भूमि चन्द, बलदेव शांडिल, विकास ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र चन्देल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000