चचेरी बहन को लेकर फरार हुआ युवक, गांव में पंचायत के बाद दी गई तालिबानी सजा


मेरठ । जानी थाना क्षेत्र में विवाहित चचेरी बहन को घर से लेकर फरार होने वाले युवक को गांव में पंचायत के बाद तालिबानी सजा दी गई। युवक को खंबे से बांधकर ग्राम प्रधान ने डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। तालिबानी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जानी के सलाहपुर गांव की रहने वाले अफसाना का अपने चचेरे भाई नईम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर अफसाना के परिजनों ने उसकी शादी डेढ़ साल पहले ढढरा गांव के रहने वाले सलीम के साथ कर दी। मगर अफसाना और नईम का मिलना जुलना जारी रहा।
डेढ़ महीने पहले अफसाना अपने मायके आई तो नईम उसे लेकर घर से फरार हो गया। सोमवार को अफसाना के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पिलखुवा से धर दबोचा और दोनों को गांव में लाया गया। जहां पंचायत के बाद नईम को खंभे से बांधकर उसकी डंडे से पिटाई की गई।
ग्राम प्रधान यासीन अंसारी द्वारा नईम को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए। एसपी देहात राकेश मिश्र बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।