देहरादून ब्रेकिंग : आ गई ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे में मृतकों की सूची, मृतकों के घरों में शोक की लहर

देहरादून। देहरादून के ओनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए छात्र छात्राओं के नामों की सूची जारी हो गई है। इनमें से एक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है जबकि बाकी के पांच देहरादून के ही रहने वाले हैं। इस हादसे में कार सवार सात लोगों में से एक ही जीवित बचा है। जो कि गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई थी। हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं।

दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर डंदेश अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक भी चिकित्सालय पहुंचे।

पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से जा रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ से टकराई। हादसे में कुछ के शरीर के चिथड़े उड़ गए।

पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान जीएमएस रोड देहरादून निवासी 19 वर्षीय गुनीत, हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी 23 वर्षीय कुणाल,तिलक रोड देहरादून में रहने वाली 23 वर्षीय नव्या गोयल,कालीदास रोड निवासी 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल, कांवली रोड पर रह रहे 20 वर्षीय कामाक्षा और राजपुरा रोड निवासी ऋषभ जैन के रूप में हुई है। कुणाल वर्तमान में देहरादून के राजेंद्र नगर में रहता था। हादसे में सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000