हिमाचल न्यूज : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा बोले— भस्मासुर बन गई है प्रदेश की कांग्रेस सरकार

सोलन। भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने सरकार की गारंटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देवों के देव महादेव के चरण स्थल देवभूमि हिमाचल की जनता को कांग्रेस की गारंटियों ने इस तरह ठगा है जैसे महादेव के भोलेपन को भस्मासुर ने ठगा था ।

Advertisement

कुछ ऐसा ही प्रयास प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस के हाथ की वास्तविकता कर रही है। प्रतिवर्ष एक लाख रोजगार, पुरानी पेंशन का वादा, महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने का इरादा… सरकार का जिस पर हाथ पड़ता है, वही व्यवस्था भस्म हो जाती है। रोजगार की तलाश में बढ़ती उम्र के साथ रिजल्ट के इंतजार में युवा डेढ़ वर्ष तक हमीरपुर चयन आयोग के पुनर्गठन का इंतजार करते रहे। अब आयोग का गठन होते ही युवाओं के सिर पर सरकार का हाथ आ गया और 1लाख 70 हजार पदों समाप्त कर दिये गए। अब कांग्रेस इन पदों को पुनः प्रजनन करेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि सरकार दृष्टिहीनों को सड़क पर खड़ा कर दिया,वन विभाग का इंजीनियरिंग विभाग ही समाप्त कर दिया। बिजली विभाग के 81 चालकों को निकालने का फतवा जारी कर दिया। विभाग के 51 पदों को ही समाप्त कर दीया। हिमाचल विश्वविद्यालय के 300 कर्मचारियों को नवंबर माह के अंत तक कोई अन्य रोजगार देखना होगा। गत वित्तीय वर्ष में लगभग 10हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार 1200 से अधिक संस्थान बंद कर चुकी है । या यूं कहें कि सरकार ने जिसके ऊपर हाथ रखा वही भस्म हो गया।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि महादेव के अनन्य भक्त बिजली विभाग को भस्म करने के प्रयास में हैं। NPs को OPs में ऐसा परिवर्तित करने का प्रयास किया कि वह CPS “कन्फ्यूज्ड पेंशन स्कीम” बनकर रह गई। प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों में 9500 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात व्यवस्था परिवर्तन के अतिरिक्त कुछ भी हाथ नहीं लगा। 22 लाख महिलाओं को प्यारी बहना का आशीर्वाद मिलना था। जो 28294 बहनें ही प्राप्त कर पाईं, उनकी भी शिनाख्त अब पंचायत स्तर पर हो रही है। कोई पता नहीं कितनों के सर पर फिर कांग्रेस का हाथ आएगा। इसके बावजूद एक बात तय है कि शहरी क्षेत्र में घरों में पानी का बिल 1500 रुपये अवश्य आएगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 166 करोड़ रूपया ही लेप्स हो गया, 1785 करोड़ रुपये आपदा राहत का भी लेप्स हो गया।
जबकि कांग्रेस के राज परिवार की खड़ाऊ लिए बैठे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब की नसीहत को भी फजीहत में बदलने का प्रयास हिमाचल की सरकार कर रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभान अल्लाह मुकेश अग्निहोत्री ने तो अपनी असफल गारंटियों को सरकारी दस्तावेज करार दे दिया है। चुनाव से पूर्व भाजपा के पेट में दर्द बताने वाले उपमुख्यमंत्री को अब ‘दम पीड़ा उठया, जी दम पीड़ा उठया’ की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। इन सरकारी व्यवस्थाओं को भस्म करना सरकार की योजना और व्यवस्था का हिस्सा हो गया है। अब कांग्रेस में कौन किसके सर पर पहले हाथ रखता है यह देखना बाकी रह गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000