सोलन ब्रेकिंग : सुबाथू के डंपिंग यार्ड में दबाई गई हड्डियां इंसान की नहीं बल्कि जानवर की हैं—रिपोर्ट, पुलिस ने ली राहत की सांस

सोलन। लगभग दो महीने पहले सुबाथू के डंपिंग साईट में जले हुए मानव कंकाल की बरामदगी के मामले में विशेषज्ञों की रिपोर्ट देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी भी जांच की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने की बात कह रही है।

Advertisement

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 25 अगस्त को सुबाथू पुलिस चौकी को जानकारी मिली थी कि सुबाथू के कैंट बोर्ड स्थित गुग्गामाड़ी के नजदीक बनी डंपिंग साइट में जले हुए इंसानी शव को दफनाया गया है। इसे बाद पुलिस ने कैंट बेर्ड के सफाई सुपरवाइजर व सैनेट्री इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया।

Advertisement

कई सफाई कर्मचारियों से सरसरी पूछताछ की गई। मौके की खुदाई करके वहां पड़ी ह​ड्डियों के अवशेषों को पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार की निगरानी में जेसीबी की सहायता से निकाला गया। कुल मिला कर 75 हड्डियों के अवशेष बरामद हुए। एसएफएसएल जुन्गा से विशेषज्ञों की टीम बुलाकर मौके का निरीक्षण किया गया।

Advertisement

बरामद हड्डियों के अवशेषों को 7 सितंबर को एसएफएसएल जुन्गा भेजा गया। यहां से अवशेषों को वापस भेजकर निर्देश दिये गये कि उन्हें पहले आईजीएमएस शिमला में चैक करवाया जाए और उसके बाद रिपोर्ट एसएफएसएल जुन्गा भेजी जाए।

Advertisement

जिस पर बरामद हड्डियों को नौ सितंबर को जांच हेतु पहले आईजीएमसी शिमला भेजा गया,अब आईजीएमसी विधि चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ ने बरामद हडियों को लेकर चौकाने वाली रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में बतया गया है कि बरामद हड्डियां किसी इंसान की नहीं बल्कि किसी जानवर की हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि इन हडियों की आयु 6 महीने से ज्यादा व 2 वर्ष से कम है।

Advertisement

एसपी गौरव सिंह के अनुसार इस प्रकरण में आगे की छानबीन हर पहलू पर जारी है। प्रकरण में सम्मिलित सभी लोगों और वीडियो व फोटोज और अन्य साक्ष्यों की गहनता से जांच जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000