संजौली मस्जिद में ओवैसी की पार्टी के नेता पहुंचे, विवाद होने पर मस्जिद कमेटी बोली, ये भाजपा की बी-टीम, नहीं बिगड़ने देंगे हिमाचल का माहौल

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के मामले में बुधवार को नया मोड़ आया। असदुद्धीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई ने कड़ी सुरक्षा वाली संजौली मस्जिद में प्रवेश किया और वहां बाकायदा वीडियो बनाकर ये दावा किया कि यहां आसपास की सभी इमारतें अवैध हैं। साथ ही कहा कि वे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे और किसी भी कीमत पर मस्जिद के शहीद नहीं होने देंगे. वीडियो के सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद हिंदू संगठनों की तरफ से सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो संजौली मस्जिद कमेटी के मोहम्मद लतीफ सहित इमाम शहजाद मीडिया के सामने आए।

Advertisement

मस्जिद कमेटी ने शोएब जमई से किया किनारा
दरअसल शोएब जमई एआईएमआईएम पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं। जमई का वीडियो वायरल होने के बाद मस्जिद कमेटी ने शोएब जमई के बयान को पूरी तरह से खारिज किया और कहा कि “ये भाजपा की बी-टीम है. मस्जिद कमेटी के पूर्व में प्रधान रहे मोहम्मद लतीफ ने कहा कि “ईमाम ये नहीं जानते थे कि दिल्ली से आया व्यक्ति कौन है। अब मस्जिद में नमाज पढ़ने से किसी को रोक नहीं सकते, लेकिन शोएब जमई को हिमाचल के बारे में पता नहीं है. यहां सभी बिल्डिंगों के नक्शे पास हुए हैं। वहीं, मस्जिद के इमाम शहजाद ने कहा कि वे शोएब जमई को नहीं जानते थे. शोएब बारह बजे के बाद वहां आया और उसने नमाज पढ़ी. यहां हम सभी सनातनी भाइयों के साथ मिलकर एक मंच पर इस विवाद को सुलझाना चाहते हैं।”

Advertisement

संजौली मस्जिद के इमाम शहजाद ने कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि यहां जितनी इमारतें बनी हैं उनके नक्शे पास हैं. हमें उनका मकसद नहीं पता था. हम नमाज के लिए किसी को मना नहीं कर सकते. उन्हें हिमाचल के माहौल का नहीं पता कि यहां सब मिलकर रहते हैं. हम उनकी बातों का सख्ती से खंडन करते हैं। हम सियासी दलों से अपील करते हैं कि हमारे हिमाचल में इस तरह की कोई बात ना करें. हमने किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं लिया है हमने प्यार मोहब्बत से ये फैसला लिया है. हम मस्जिद में आज के बाद किसी को प्रवेश नहीं देंगे।

Advertisement

प्यार और भाईचारे का दिया पैगाम
मोहम्मद लतीफ ने कहा कि वे तो खुद निगम कमिश्नर के समक्ष आग्रह पत्र दे चुके हैं कि मस्जिद में जो अवैध निर्माण हुआ है, उसे वो हटाने को तैयार हैं और उसकी अनुमति दी जाए। वहीं, मीडिया के सवाल पर ये मस्जिद कमेटी ने ये भी कहा है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को यहां का माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि शोएब जमई के वीडियो से माहौल बिगाड़ने की आशंका है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

Advertisement

मुफ्ती मोहम्मद शफी कासमी ने कहा कि हमारे सब भाई हैं और हम सबके भाई हैं। हम प्यार-मोहब्बत और भाईचारे को कायम रखेंगे और इसे बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए जो भी किया उसमें कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए

Advertisement

नगर निगम इजाजत दे हम कल ही अवैध ढांचे पर कार्रवाई करेंगे
वहीं, मस्जिद के इमाम शहजाद ने कहा कि यदि एमसी प्रशासन उन्हें आज मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने की इजाजत दे तो वे कल ही कार्रवाई करेंगे। शोएब जमई ने जो हाईकोर्ट जाने की बात कही है उससे हम सहमत नहीं हैं। इमाम ने जोर देकर कहा कि वो एमसी प्रशासन से अनुमति मिलने पर अवैध निर्माण हटाएंगे। वहीं, मोहम्मद लतीफ ने कहा कि उनकी सभी हिंदू संगठनों व सनातन संगठनों से बात हो रही है. हमने खुद पहल की है और उस पहल का पूर्व सीएम शांता कुमार जी ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को यहां माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं है. साथ ही कहा कि जो शोएब जमई ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है, उससे वो सहमत नहीं हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000