सोलन न्यूज : सुक्खू सरकार ने लिया दो साल में 30 हजार करोड़ का ऋण

सोलन। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ का एपिसोड सोलन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिभा का उल्लेख करते हुए बताया कि आज एनीमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया और मेड वाई इंडियंस छाया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के प्रति जागरूक किया और देश की उपलब्धियों, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक विषयों से भी अवगत करवाया।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के बरधान क्षेत्र में गत रात्रि सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने स्थानीय विधायक पूर्ण चंद ठाकुर को गांव जाकर परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करने को कहा।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि ये कार्यक्रम बिना रुके आगे बढ़ रहा है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज 115वें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार की बातें कही हैं उससे निश्चित रूप से हर भारतवासी लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन चुका है जिसमें न केवल लोगों का ज्ञानवर्धन होता है बल्कि समूचे देश से सीधा संवाद होता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री के ऐसे लोकप्रिय कार्यक्रम हैं और दूसरी ओर प्रदेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो दो साल में कोई कार्यक्रम ही शुरू नहीं कर पाई है।

Advertisement

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि दो साल इन्होंने रोते-रोते ही काटे हैं। आर्थिक संकट का रोना रोकर जनता को असल मुद्दों से दूर रखना चाह रहे हैं। ये बताएं कि इनकी पार्टी के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह 2017 में जाते जाते क्या कोई हमें नो डियूज़ सर्टिफिकेट देकर गए थे क्या? हमनें पांच साल में मात्र 19 हज़ार करोड़ का ऋण लिया, जबकि इन्होंने मात्र दो साल में 30 हजार करोड़ का ऋण ले लिया है। इतना पैसा आने के बावजूद खर्च कहां किया जा रहा है इसका हिसाब मुख्यमंत्री दें।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि हमने जनमंच जैसा लोकप्रिय कार्यक्रम शुरू किया था, लेकिन इस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया जबकि देश के अन्य राज्यों ने भी हमारा अनुसरण किया था। ये सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है और मुख्यमंत्री भी झूठ बोलकर ही सरकार चलाना चाहते हैं। हर साल एक लाख रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन यहां दूसरे ही साल डेढ़ लाख सरकारी पद खत्म कर दिये गए और बेशर्मी के साथ मुख्यमंत्री कह रहे हैं हम व्यवस्था परिवर्तन करने आये हैं। अपने खर्चे कम करने के बजाय कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Advertisement

जनता को तो इन्होंने पहले ही दस झूठी गारंटियां देकर ठगा है। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री साधुपुल में आयोजित मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और इस दौरान यहां आयोजित कबड्डी स्पर्धा की विजेता टीमों को सम्मानित भी किया। उन्होंने मेले एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजक टीम एवं स्थानीय जनता तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उनके साथ सांसद सुरेश कश्यप, विधायक बलबीर वर्मा, विधायक डी.एस ठाकुर, भाजपा नेता संजीव कटवाल, रवि मेहता, राजेश कश्यप व तरसेम भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000