ब्रेकिंग न्यूज: रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड को लेकर छात्र और परिजनों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मक्की में फटे कपड़े

रुद्रपुर। शहर में नर्स की रेप के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों और परिजनों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। हालांकि, छात्रों को पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। बाद में किसी तरह से छात्रों को शांत किया गया। वहीं, छात्रों और परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई।

Advertisement

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर हत्याकांड को लेकर जहां देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स रेप हत्याकांड में परिजन और विभिन्न संगठन मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेक एक ओर तमाम लोग सड़कों पर उतरे तो वहीं गैरसैंण मानसून सत्र में यह मुद्दा सदन में गूंजता रहा। इसी कड़ी में शनिवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया।

हंगामे के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग भी प्रदर्शनकारियों के हौसलों को रोक नहीं पाई। जिसके चलते छात्रों को एसएसपी ऑफिस में दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक छात्र बेहोश हो गया। इसके अलावा एक छात्र के कपड़े फट गए। साथ ही कई पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फट गए। भारी हंगामे के बाद छात्र किसी तरह शांत हुए और पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।

बीती 31 जुलाई को रुद्रपुर के एक अस्पताल की नर्स अचानक लापता हो गई थी। जिस पर नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई। जबकि, 8 अगस्त को नर्स का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल के रूप में मिला। इसके बाद बीती 14 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया था कि नर्स के साथ रेप हुआ है, फिर उसकी हत्या की गई है। इस मामले की जांच एसआईटी की ओर से की जा ही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image