कुंभकरण उर्फ संदीप सैंडी की आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई

बिलासपुर। अपने दमदार अभिनय और दबंग आवाज से नगर परिषद प्रांगण और श्री राम नाटक मंच को कंपा देने वाले कुंभकरण उर्फ संदीप सैंडी की आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई। मंगलवार के दिन संदीप गुप्ता का देहांत हो गया। इसी के साथ श्री राम नाटक का बेहतरीन कलाकार,कर्मठ कार्यकर्ता और समाजसेवी लम्बी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गया।

Advertisement

संदीप पिछले कई वर्षों से श्रीराम नाटक को अपनी सेवाएं दे रहे थे। संदीप जहां कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में प्रभु श्री राम की सेवा में तल्लीन रहते थे, वहीं उन्होंने श्री राम नाटक के मंच पर जो भी किरदार निभाया उसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय के बल पर दर्शकों पर अमिट छाप छोडी। संदीप गुप्ता ने श्री राम नाटक में अनगिनत छोटे-बड़े किरदार कर के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई, परन्तु उनके द्वारा निभाए गए यमराज, बाली, महि रावण, खर और कुंभकरण के किरदार को उन्होंने जिस तरह से निभाया, उसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।

Advertisement

सैंडी गुप्ता कुंभकरण का अभिनय करते हुए जब लम्बी नींद से जागने का अभिनय करते हुए अपनी दमदार आवाज में अट्टहास करते थे,तो लोग खामोश हो कर उनके संजीदा अभिनय में खो जाते थे। वहीं उनके द्वारा किए गये बाली के दमदार अभिनय को लोग वर्षों-वर्ष भुला नहीं पायेंगे। इसके अलावा संदीप गुप्ता की अन्य सामाजिक संस्थाओं में भी भागीदारी रहती थी। वे नवदुर्गा संकीर्तन मण्डल, बाबा विश्वकर्मा मन्दिर समिति, श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल बिलासपुर, जिला बाल्मिकी सभा और अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुडे हुए थे।

Advertisement

संदीप शर्मा के आकस्मिक मृत्यु से इन सभी संस्थाओं को गहरा सदमा लगा है। श्री राम नाटक समिति व नवदुर्गा संकीर्तन मण्डल बिलासपुर के प्रधान अजय चंदेल, महा सचिव सुनील पंवर, कोषाध्यक्ष सुखदेव सूद नवदुर्गा संकीर्तन मण्डल के पूर्व प्रधान दीपक पाटिल, संजय कंडेरा, मनोज कंडेरा, अजय कंडेरा, दीपक कुमार, विनय कुमार, नितिन, आशीष कंडेरा, इमरान, वनित कुमार, हर्ष मैहता, अभय गुप्ता, लोहित हंस, मोहित हंस,बाबा विश्वकर्मा सराय निर्माण समिति के प्रधान मदन कुमार, विनोद शर्मा, चंदन शर्मा, संजीवन शर्मा, संदीप मैहता, रितेश मैहता, श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल बिलासपुर के प्रधान अमित सूरी, जिला बाल्मिकी सभा के प्रधान अशोक कुमार आदि विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने संदीप गुप्ता और श्रीराम नाटक समिति के सदस्य के पिता वशिष्ठ देव कालिया के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

Advertisement

श्रीराम नाटक समिति के प्रधान अजय चंदेल ने बताया कि इस वर्ष आयोजित की जाने वाली श्री राम नाटक मंचन के पूर्वाभ्यास का शुभारम्भ 1 सितम्बर 2024 रविवार साय: 7:30 बजे डियारा स्थित श्री हनुमान मंदिर में रखा गया है,तथा 3 अक्तूबर 2024 से श्रीराम नाटक का विधिवत शुभारंभ किया जाऐगा।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000