नालागढ़ न्यूज : कछुआ चाल से चल रहा एनएच का निर्माण, लोग भड़के

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से गुजरने वाले एकमात्र नेशनल हाइवे बद्दी – नालागढ़ फोरलेन का निर्माण कार्य पिछले 5 सालों से कछुआ चाल चल रहा है। जिसके चलते लोगों को इस खस्ताहालत सड़क पर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना है। आपको बता दें कि अगर बरसात का मौसम हो तो सडक के बीच बड़े-बड़े गड़ों में बारिश का पानी इस कदर एकत्रित हो जाता है कि मानो यहां पर कोई बड़ा तालाब या यहाँ से कोई बड़ी नदियां नाले गुजरते हो। थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़के तालाबों के रूप में तब्दील हो जाती है और लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

इस बारे में जब हमने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस सड़क का निर्माण आज दिन तक हो जाना चाहिए लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते इस सड़क का निर्माण कार्य कछुआ चाल चल रहा है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और सड़क की खस्ता हाल के कारण अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। और यदि बारिश होती है तो सड़के तालाब का रूप धारण कर लेती है अगर धूप निकलती है तो यहां से उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है और सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा हर समय रहता है।

स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग उठाई है कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाया जाना चाहिए ताकि इस सड़क पर अब दुर्घटना के दौरान लोगों की मृत्यु ना हो सके और लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। देखना होगा कि कब नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस सड़क का निर्माण कार्य को जल्द करवाती है और कब लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल पाती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000