HP News: रोहड़ू में 16 कमरों का मकान राख, लाखों का नुकसान, दो परिवार बेघर, मौके पर पहुंचा प्रशासन

Dr.B.R.Sarena Shimla 14/01/2024
शिमला के उपमंडल रोहडू के पटवार वृत्त समरकोट के अंतर्गत डूंगसा गांव में दोपहर बाद करीब 12 बजे आग लगने से 16 कमरों का मकान राख हो गया। इस मकान में दो परिवार रहते थे। इनमें बालक राम पुत्र सरमु व विनोद कुमार पुत्र बालक राम के रिहायशी मकान में आग लगने से वे बेघर हो गए। आग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आगजनी से दो परिवारों के आठ सदस्य प्रभावित हुए हैं। इस आगजनी में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 16 कमरों का पूरा घर अंदर से लकड़ी का बना था। घर लकड़ी का होने के कारण आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया और पूरे घर को आग की लपटों ने घेर लिया। इस दौरान परिवार के कुछ लोग बागीचों में कामकाज के लिए गए हुए थे। घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।

Advertisement

आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे गांव में अन्य घरों को बचा लिया गया। इस अग्निकांड में घर सहित उसमें रखा सारा सामान राख के ढेर में बदल गया। सर्दी के मौसम में आशियाने के जल जाने से मानो मुसीबतों का पहाड़ ही टूट गया हो। रोते बिलखते प्रभावित घर के सदस्य यह कह रहे हैं कि अब क्या करेंगे और छोटे बच्चों के साथ कहां रहेंगे, यही चिंता सता रही है। एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन ने बताया कि आग काफी विकराल थी और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राशि, कंबल, बरतन और राशन दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000