कार चोरी के आरोपी को मुजफ़रनगर से किया गिरफ्तार, चोरी की कार भी बरामद


दिनाँक 13-05-2024 को श्री अमनदीप सिंह निवासी सदर मोहल्ला बराड़ रोड़ सोलन हि0प्र0 ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आज समय करीब 9 बजे सुबह इन्होने अपनी गाड़ी मारूति *कार No. HP63-6792* J.P. Motor आंजी के पास खड़ी की थी तथा यह सामान खरीदने के लिए पास की दुकान पर चले गये थे । परन्तु जब यह सामान लेकर वापिस पहुंचे तो गाड़ी में चाबी लगी न पाई । जिसके बाद इन्होनें चाबी बनाने वाले को बुलाया जो कि आधे घण्टे बाद चाबी बनाकर लाया । परन्तु जब यह चाबी लेकर उस स्थान पर पहुंचे तो इनकी गाड़ी वहाँ पर न थी, जिसे मौका से कोई चुराकर ले गया है । जिस पर इस सन्दर्भ में दिनाँक 13-05-2024 को थाना सदर सोलन में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण में पता चला कि आरोपी इनकी गाड़ी को चुरा के उत्तर प्रदेश ले गया था जो आरोपी *दिनाँक 14-05-2024 को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी गुल मोहम्द पुत्र हबीब निवासी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 34 साल को मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी शुद्धा कार उपरोक्त को बरामद कर लिया गया है* । इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । आरोपी को आज दिनाँक 15-05-2024 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।