Daily horoscope : आज इन राशियों के लोगों को हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आपकी आम प्लानिंग मैच्योर होगी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

Advertisement

वृष: खर्चों पर नजर रखें क्योंकि बेकंट्रोल खर्च आपको आर्थिक मोर्चे पर कुछ परेशान तथा अपसैट रख सकते हैं, सफर भी नुकसान वाला।

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ मोर्चे पर दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

कर्क : राजकीय कामों में आपकी पैठ बढ़ेगी, किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

सिंह: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, इरादों में भी मजबूती मिलेगी।

कन्या : मौसम का एक्सपोइजर तबीयत को कुछ अपसैट रख सकता है, तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में इस्तेमाल न करें।

तुला : व्यापार तथा कामकाज की स्थिति संतोषजनक, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

वृश्चिक:  मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न रख सकेंगे, सफर भी न करें।

धनु : आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मकर: प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी रुके पड़े काम को हाथ में लेने के लिए सितारा अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कुम्भ : कामकाजी भागदौड़-व्यस्तता बनी रहेगी, कामकाजी तौर पर भी आप एक्टिव रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

 मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलने की आशा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000