बिलासपुर न्यूज : बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में हुआ क्रोएशियाई नाटक “द डॉल” का मंचन

बिलासपुर। रविवार को बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर के ऑडिटोरियम में क्रोएशियाई नाटक “द डॉल” का मंचन किया गया। इस दौरान उड़ान थियेटर ग्रुप बिलासपुर के पदाधिकारियों अभिषेक डोगरा, नवीन सोनी, अभिषेक सोनी व वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

Advertisement

इस नाटक का मूल आलेख अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटककार मीरो गावरान ने लिखा है, जबकि इसका नाट्य रूपानतरण जयपुर के सौरभ श्रीवास्तव ने किया है। उत्तर भारत के प्रख्यात नाट्य निर्देशक एवं राष्ट्रीय अकादमी अवार्डी केदार ठाकुर के निर्देशन में हुए इस नाटक में मुख्य भूमिका रूपेश भीमटा ने निभाई, जो पिछले 28 वर्षों से रंगमंच और सिनेमा में लगातार सक्रिय है।

Advertisement

वहीं, माया द डॉल की मुख्य भूमिका यश्वी भारद्वाज ने निभाई। जो मिस आरकेएमवी 2024 भी रह चुकी हैं। मुख्य धारा के व्यवसायिक रंगमंच पर यह इनका पहला ही नाटक है जो पूर्णतया चुनौती पूर्ण है। नाटक में संगीत रोहित कंवल ने दिया, जबकि सेट डिजाइन दीपिका राय, रोहित सिंह परमार व ऋषि राय ने किया, जबकि मंच प्रबंधन राखी का था।

Advertisement

इसके अलावा मंच के पीछे सहयोग व प्रचार प्रसार में बिलासपुर के प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिषेक डोगरा, नवीन सोनी व अभिषेक सोनी विशेष योगदान रहा। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था संकल्प रंगमंडल शिमला द्वारा विश्व प्रसिद्ध क्रोएशियाई नाटक “द डॉल” का 28वां वर्ल्ड प्रीमियर हिमाचल प्रदेश के पांच ज़िलों के नवनिर्मित प्रेक्षागृहोँ में किया जा रहा है।

Advertisement

बिलासपुर में इस नाटक का मंचन 2 सितंबर को भी होगा। इस अवसर रविंद्र भट्टा, रतन चंद निर्झर, अश्वनी शर्मा, अरुण डोगरा, इंद्र चंदेल, अभिषेक टेसू, अनिल मेहता, डॉक्टर नर्मता पठानिया, सुनील राणा, सचिन भारद्वाज, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नाटक “द डॉल” की विषयवस्तु अत्याधुनिक कृत्रिम कुशलता (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) से सम्बन्ध रखती है, जो आज प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा का केंद्र है और आने वाले समय में सबके जीवन को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है।

Advertisement

ऐसे समसामयिक विषय पर आधारित यह एक रोचक नाटक है, जिसका 28वां वर्ल्ड प्रीमियर करने का सौभाग्य क्रोएशियन नाटककार की अनुमति से संकल्प रंगमंडल शिमला को प्राप्त हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000