हे भगवान : साढू की बेटी की गला दबाकर की हत्या,शव निर्माणाधीन मकान में फेंका,दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग,युवती की शादी तय होने से था नाराज

हरदोई। शहर के कोतवाली शहर इलाके में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 45 वर्षीय अधेड़ ने अपने ही साढू की 22 वर्षीय पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी और शव निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और मृतका का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की शादी उसके पिता ने दूसरी जगह तय कर दी थी इस बात से वह नाराज हो गया था। हत्या करने के बाद युवती का मोबाइल फोन पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने चलती बस में फेंक दिया था।फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशान देही पर मृतका का शव बरामद कर पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने पिता के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र के शुगर मिल कालोनी में अपने मौसा मणिकांत द्विवेदी के घर आई थी।बेटी को छोडऩे के बाद पिता अपने घर चले गए। 21 अगस्त को बेटी के मौसा ने पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी भाग गई है।ऐसे में युवती के पिता ने अपने साढू के खिलाफ शक के आधार पर बेटी को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी।गुरुवार को युवती के परिजनों को जानकारी मिली कि शुगर मिल कॉलोनी के एक मकान में उसकी पुत्री मौजूद है इस पर परिजन मौके पर पहुंचकर मकान का ताला तोडऩे का प्रयास किया घर में तोडफ़ोड़ की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी वहाँ पर कोई भी युवती नहीं मिली थी।

पुलिस ने आरोपी मणिकांत द्विवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। दरअसल मणिकांत द्विवेदी और युवती के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इधर उसके पिता ने युवती की शादी तय कर दी थी लिहाजा मणिकांत नाराज था उसने अपने घर से कुछ दूरी पर संचालित अपने आर ओ प्लांट में युवती को बुलाया जहां उसने उससे शादी न करने की बात कही जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

युवती की हत्या करने के बाद मौसा मणिकांत ने उसके शव को पानी ले जाने वाली गाड़ी से ले जाकर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था।युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके साढू मणिकांत द्विवेदी,उसकी पत्नी सुनीता द्विवेदी,बहनोई अवधेश तिवारी,बहन संजय तिवारी और भांजे अनुभव तिवारी ने की है।पुलिस ने युवती के कत्ल के आरोप में उसके मौसा मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिता के आरोपों की जांच में जुटी है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा था अब उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी।इसी बात से नाराज होकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था।

पुलिस को भ्रमित करने के लिए युवती का फोन चलती बस में फेंक दिया था।फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर लिया है और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एसपी ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
04:33