Bilaspur: चिट्टे ने बुझाया घर का चिराग! ओवरडोज से गई 22 साल के युवक की जान

पुलिस थाना घुमारवीं के परनाल गांव के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि यह मौत चिट्टे (हैरोइन) की ओवरडोज से हुई है। हालांकि असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। मृतक युवक की पहचान अमन धीमान के रूप में की गई है। पुलिस ने युवक के साथ चिट्टे का सेवन करने वाले दूसरे युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस को दिए बयान में पंकज ठाकुर निवासी हवाण तहसील घुमारवीं ने कहा कि वह एल्यूमीनियम का काम करता है तथा परिवार सहित अवडानीघाट में रहता है, जबकि उसके माता-पिता हवाण-मडौना में रहते हैं। मौजूदा समय में खेतों की बिजाई का काम चल रहा है, जिसके चलते गत दिवस वह अपने घर के लिए अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब वह चलैहली के पास पहुंचा तो अमन धीमान अन्य लड़के भानू शर्मा के साथ उसके मोटरसाइकिल में मिला। अमन पहले भी इसके घर पर दो-तीन बार जा चुका था।

Advertisement

इसके बाद वह पंकज ठाकुर के साथ चिट्टा पीने उसके घर पहुंचा गया, जबकि भानू सड़क पर उसका इंतजार करने लगा। पंकज ने बताया कि वह और अमन उसके घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में गए। यहां उन्होंने फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर चिट्टा लिया। चिट्टा लेने के कुछ देर बाद अमन ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिस पर पंकज ने उसे बिस्तर पर सुला दिया और बाहर इंतजार कर रहे उनके तीसरे दोस्त भानु को घर जाने को कहा। रात करीब 11 बजे पंकज ने अमन को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था।

Advertisement

इस पर उसने तुरंत 108 एंबुलैंस बुलाई और अमन को हरलोग सीएचसी ले गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। बाद में नागरिक अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि भी तक तो मौत चिट्टे की ओवरडोज के कारण हुई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000