जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर कर दी जान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तैनात एक सेना के जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सैनिक की पहचान हवलदार इंदेश कुमार के रूप में हुई है। वह मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने कैंप में संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे। इंदेश कुमार ने मंगलवार रात को खुद को गोली मारी है। आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

इससे पहले उधमपुर जिले के रहमबल क्षेत्र में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मी को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली।इनकी पहचान हेड कांस्टेबल मलिक और कांस्टेबल (ड्राइवर) मंजीत सिंह के रूप में हुई। घटना सुबह 6:30 बजे सोपोर से रियासी जिले में सहायक प्रशिक्षण केंद्र जाते समय हुई थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलिक एके-47 से गोली मारी थी। यह आपसी रंजिश का मामला था।

जनवरी से दिसंबर तक एक साल के अंदर जम्मू-कश्मीर में तैनात कई जवानों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की है, जिसमें कुछ की मौत हुई है।नवंबर में श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राजौरी में सेना के शिविर में और उधमपुर के सेना अस्पताल में तैनात जवानों ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।सितंबर में पुंछ में संतरी की ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने भी खुद को गोली मारी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000