एयरपोर्ट के बाथरूम में बम की धमकी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक घंटे अफरातफरी, टर्मिनल खाली कराए, सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला

रानीपोखरी। देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एयरपोर्ट के टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और पैसेंजर थे, उन सभी को बाहर कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट को घेर लिया है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक मेल प्रात हुई, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ान की धमकी दी गई थी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेसियां हरकत में आई और एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है।

यूं तो जहाजों के अंदर बम होने की धमकियां इससे पहले भी मिल चुकी हैं। लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था, इस बार पूरा टर्मिनल खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही हैं। किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। एयरपोर्ट पर किसी भी फ्लाइट को उतरने व उड़ान भरने की इजाजत भी नहीं है।

इसलिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया है। साढ़े बारह बजे से तकरीबन डेढ़ बजे तक पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली गई। लेकिन बम जैसी कोई चीज न मिलने के कारण एक बार फिर से एयर ट्रैफिक स्टार्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में डोईवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायत विमानपत्तन देहरादून के निदेशक प्रभाकर मिश्रा की ओर से दर्ज कराई है।

सूत्रों के मुताबिक प्रभाकर मिश्रा की मेल पर 11 बजकर 56 मिनट पर r_singh9624@hotmail.com मेल से एक संदेश मिला था। जिसमें कहा गया था कि ”मैंने देहरादून एअरपोर्ट के बाथरूम में एक बम (लेड एजाइड) छिपा रखा है। यह एक काले बैग में है”। यह मेल प्राप्त होने के बाद 12 बजकर 35 मिनट पर एयरपोर्ट पर समस्त एजेंसियों को भेज दिया गया। 12 बजकर 40 मिनट पर निदेशक ने इसे स्पेसिफिक थ्रेट मेसेज करार दे दिया। इसके बाद सुरक्षा व गुप्तचर एजेंसियां एक्शन में आ गई। इस तलाशी अभियान के कारण हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000