दिल्ली ब्रेकिंग: 5000 करोड़ के ड्रग्स केस में अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली से बरामद 5000 करोड़ रुपए की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जितेंद्र प्रीत गिल है जिसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। जितेंद्र ब्रिटेन का निवासी है लेकिन भारतीय नागरिक है। यह खेप के भारत में आने से पहले ही भारत पहुंच गया था और खेप की सप्लाई करने गिरोसार सरगना ने इसको यूके से भारत भेजा था। दिल्ली पुलिस आज सुबह उसे दिल्ली लेकर आई है उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड में लिया जाएगा फिर पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

नशीली दवाओं की जब्ती का विवरण
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्कर तुषार गोयल, हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) भरत कुमार जैन (48) को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय तुषार गोयल मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके दिल्ली के महिपालपुर स्थित गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और थाईलैंड का 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद की है। मादक पदार्थों की ये खेप विदेश से महाराष्ट्र के किसी बंदरगाह पर आई थी। अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद मदाक पदार्थों की इस खेप की कीमत 2000 से 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों की योजना दिल्ली और अन्य शहरों में संगीत समारोहों और पॉश इलाकों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बांटने की थी। पुलिस ने समूह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं। अधिकारियों ने संकेत दिया कि भारत और विदेश से लगभग एक दर्जन लोग कथित तौर पर मध्य पूर्वी देशों से भारत में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी में शामिल हैं।

Advertisement

गोयल के राजनीतिक पार्टी से संबंध
गोयल की सोशल मीडिया मौजूदगी से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ कई तस्वीरें सामने आईं। उनके कथित फेसबुक प्रोफाइल में एक बाघ की तस्वीर है और बताया गया है कि वह DYPC, भारतीय युवा कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश RTI सेल के अध्यक्ष हैं। हालांकि, भारतीय युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि गोयल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 17 अक्टूबर, 2022 को निष्कासित कर दिया गया था।

Advertisement

राजनीतिक और पारिवारिक संबंध
अधिकारी ने गोयल की राजनीतिक संबद्धता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि भारत के लगभग छह व्यक्ति कथित तौर पर उनके सिंडिकेट का हिस्सा थे। जांच से पता चला कि जिस तीन मंजिला इमारत में ड्रग्स मिले थे, वह गोयल के पिता की थी, जो स्कूल बुक पब्लिशिंग का व्यवसाय चलाते हैं।

Advertisement

गोयल के पिता से पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन फिलहाल वे इस सिंडिकेट में शामिल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2008 में अपने बेटे को इसलिए त्याग दिया था क्योंकि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी, लेकिन उन्होंने बताया कि गोयल पिछले डेढ़ साल से उनसे मिलने आया था। पिता ने दावा किया कि उन्हें बिल्डिंग में ड्रग्स रखे जाने के बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं और सिंडिकेट के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000