आबकारी विभाग ने 32000 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान किया शुरू

शिमला मदन शर्मा 2 अप्रैल, 2024

Advertisement

आबकारी विभाग ने 32000 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने सघन अभियान के दौरान बिलासपुर जिले के दबट और माजरी क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान 10 अवैध शराब निर्माण इकाइयों (भट्टियों) पर छापेमारी की।

पंजाब के आबकारी विभाग के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में 18000 बल्क लीटर लाहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना की आबकारी विभाग की टीम ने दो मामलों में 13,730 बल्क लीटर शराब बरामद की है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि विभाग अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में विभाग की टीम ने पंजाब राज्य आबकारी टीम व पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के छन्नी व बेली इंदौरा में करीब 54,200 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की, जिसकी कीमत करीब 54.20 लाख रुपये आंकी गई है। हाल ही में विभाग ने मंडी जिला के नेरचौक से जोगिंद्रनगर में अवैध रूप से ले जाई जा रही 500 पेटी अंग्रेजी शराब व 50 पेटी बीयर भी बरामद की। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमों ने शिमला, बद्दी, मंडी व कुल्लू जिला में भी अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग ने 2.20 लाख बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है। आयुक्त ने सभी नागरिकों से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001808062, टेलीफोन नंबर 0177-2620426, व्हाट्सएप नंबर 94183-31426 और ईमेल आईडी controlroomhq@gmail.com पर शराब और मुफ्त उपहारों के अवैध व्यापार के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000