पकलोह के मेधावी बच्चों को विधायक संजय रत्न ने नवाजा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

ज्वालामुखी,प्रदीप ठाकुर 18 फरवरी।

Advertisement

विधायक संजय रत्न ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पकलोह के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा के जौहर दिखाए।
विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के व्यापक सुधार के कारगर कदम उठा रही है तथा बजट शिक्षा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो सके।

Advertisement


विधायक संजय रत्न ने कहा कि आज के ग्लोबल विश्व में यह अनिवार्य शर्त है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी विश्व की नवीनतम तकनीक से घर बैठे जुड़ सकें तथा आने वाले समय में दुनिया में कहीं भी अपनी क्षमता के आधार पर रोज़गार एवम् स्वरोज़गार प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम का विकल्प दिया है। विभिन्न शोध यह स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि भाषाएं सीखने का सबसे अच्छा समय 12 वर्ष की आयु तक होता है। अतः पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम का विकल्प समय की मांग है। इस निर्णय से प्रदेश के सभी बच्चों को और विशेष रूप से गाँव के बच्चों को लाभ होगा पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से पूर्व निर्धारित मापदण्डों के अनुसार उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा। वर्ष 2024-25 में, 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान बनाए जाने का लक्ष्य बजट में निर्धारित किया गया है।
विधायक ने विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियां की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चूंकि किसी भी विषय में और अधिक सुधार की गुंजाइश अवश्य रहती है । ऐसे में विद्यार्थियों को एकाग्र चित से निष्ठा पूर्वक मेहनत कर अपने आप को और सशक्त बनाना चाहिए । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्कूल को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11000रूपये की राशि भी प्रदान् की

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000