धर्मपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान कर मे सबार पति पत्नी से 11 ग्राम चिट्टा किया बरामद

सोलन मदन शर्मा 12 फ़रवरी 2024

Advertisement

सोलन पुलिस द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में दिनाँक 06-02-2024 को जिला पुलिस की एक टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर सनवारा टोल प्लाजा के पास एक कार ,जो परवाणू की तरफ से आ रही थी, को चैकिंग के लिये रोका। इस कार में आरोपी कपल *बिशप सैन पुत्र श्री प्रवीन सैन निवासी हीरानगर, डा0 वार्ड चड़ी त0 व जिला शिमला उम्र 31 वर्ष तथा निकिता दत्त पुत्री श्री शिवदत्त निवासी मिडल बाजार शिमला त0 व जिला शिमला उम्र 23 वर्ष* से तलाशी के दौरान कार के अन्दर छुपाई गई 11.00 ग्राम हैरोईन/चिट्टा ब्रामद हुई । जिस पर थाना धर्मपुर में अभियोग दिनाँक 06-02-2024 अधीन धारा 21,29 ND&PS Act पंजीकृत करके उपरोक्त आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर जाँच की गई जो इस चिट्टे की खेप का सप्लायर आरोपी पंजाब का रहने वाला विजय पाया गया जो इनके पकड़े जाने के बाद से फ़रार हो गया। आरोपी की लगातार धरपकड़ जारी रखी गई और सोलन पुलिस की टीम ने आरोपी *विजय उर्फ़ केशव पुत्र श्री राजा निवासी सेक्टर 32 चण्डीगढ़ उम्र 27 साल* को पिछले कल ऊना ज़िला से गिरफ़्तार कर लिया।आरोपी ने अपने मोबाइल फ़ोन से सारे सबूत भी मिटा दिये थे।अभियोग का अन्वेषण जारी है ।

*सोलन पुलिस द्वारा पिछले एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 84 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 74 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 6 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000