कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने पत्र लिखकर सीएम सुक्खू को याद दिलाए चुनावी वादे


विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर एक बार फिर चुनावी वादे याद दिलाए हैं। युवाओं को एक लाख नौकरी के वादे को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है। कांग्रेस ने विस चुनावों में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इस वादे को विधायक ने सीएम को याद दिलाया है। साथ ही उन्होंने राज्य चयन आयोग से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने और लंबित भर्ती परीक्षा परिणामों को घोषित करने की मांग उठाई है। विधायक राणा ने तर्क दिया है कि युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को घोषित करे और अन्य भर्ती परीक्षाएं भी पूरी करे।