प्रदेश का पहला डे-बोर्डिंग स्कूल भोरंज में; CM सुक्खू ने किया शिलान्यास, जाहू में अब उप-तहसील

B.R.Sarena :-21/01/2024.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एक साथ कई घोषणाएं करने के साथ-साथ पूर्व भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कराह में प्रदेश के पहले डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया। कंज्याण गांव में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को इनके तुरंत निपटारे के आदेश दिए।ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जाहू में उप-तहसील, लदरौर में पुलिस चौकी, भरेड़ी में स्पोर्ट हॉस्टल, समीरपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजना लदरौर-पट्टा की डीपीआर बनाई जाएगी और राज्य सरकार इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने कंज्याण में जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन खोलने तथा भोरंज कालेज में एमए हिंदी की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बीच भाजपा नेता विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन तीन दिन तक चर्चा के बाद भी हिमाचल के हितों के साथ खड़े नहीं हुए। विधानसभा में हिमाचल को भुज व केदारनाथ की तर्ज पर विशेष राहत पैकेज प्रदान करने के संकल्प का भाजपा विधायकों ने समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं भाजपा सांसदों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर विशेष राहत पैकेज की मांग क्यों नहीं की।
चुनावों में हमारे कामों का भी आकलन कर लेना और बीजेपी का भी : मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। प्रदेश से बीजेपी के तीन सांसद हैं और केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है। जब वे आपके पास वोट मांगने आएं, तो एक बार जरूर पूछना कि आपदा के समय जब प्रदेश में त्राही-त्राही मची थी तो वे कहां थे और जनता के लिए क्या कर रहे थे। उन्होंने जनसभा में कहा कि जब चुनाव आएंगे तो एक बात पर मंथन जरूर करना कि कांग्रेस सरकार ने जनता की भलाई के लिए एक साल में बिना केंद्र की मदद के कितना और क्या काम किया तथा प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार ने कितना काम किया था। यह भी सोचना कि वर्तमान में बीजेपी के तीन सांसदों ने प्रदेश के विकास में कितना योगदान दिया है।प्रदेश का पहला राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल 102 कनाल भूमि पर 50 करोड़ रुपए की लागत से कराह में बनेगा। सीएम ने दावा किया है कि एक साल के भीतर इस स्कूल के प्राइमरी सेक्शन को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार त्वरित कार्य करने में विश्वास रखती है, ताकि लोगों को इसका समय पर लाभ मिल सके।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000