इंदौरा पुलिस ने बरामद की 117.58 ग्राम चरस और नकदी, आरोपी गिरफ्तार


पुलिस जिला नूरपुर की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना इंदौरा ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। एक व्यक्ति से 117.58 ग्राम चरस व 7600 रुपये नकदी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि इंदौर पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।इसमें लखबीर सिंह निवासी मडहट कॉलोनी प्रताप नगर पठानकोट पंजाब के कब्जे से भुमला कांगड़ा में 117.58 ग्राम चरस व 7600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है