हिमाचल में मानसूनी कहर जारी: बादल फटा, भूस्खलन से तबाही, 132 की मौत, 1246 करोड़ का नुकसान

भारत केसरी टीवी की खास रिपोर्ट

Advertisement

📍 चंबा | मंडी | कुल्लू | किन्नौर | 22 जुलाई 2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। भारी बारिश और भूस्खलन से प्रदेश एक बार फिर संकट में है। ताज़ा घटनाओं में चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे बरसात के दौरान अब तक मरने वालों की संख्या 132 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1246 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

Advertisement

🌧️ चंबा में बादल फटा, मैहला में दो की मौत

Advertisement

रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के बीच चंबा जिला के तीसा क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिससे पांच घरों को नुकसान और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। मैहला में एक मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

🌊 नदी-नालों में उफान: दो की जान गई

Advertisement

पांवटा साहिब में बाता नदी में 40 वर्षीय छत्रपाल बह गया, जिसकी तलाश जारी है।

सुंदरनगर में जडोल खड्ड पार करते समय 20 वर्षीय युवक रोहित बह गया, जिसका शव रतोग पुल के पास मिला।

🛣️ सड़कें बंद, हाईवे ठप

प्रदेश की 398 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हैं।

किन्नौर के टापरी में एनएच-5 पर फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से यातायात प्रभावित।

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सिरमौर में फिर से पहाड़ दरका, 15 दिन में यह चौथी घटना

🌾 फसलें और बागीचे तबाह

काजा के कॉमिक गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टि से 90% फसल नष्ट।

कुल्लू के लागनी गांव में भू-स्खलन से कई बागीचों को नुकसान।

⚠️ बिजली उत्पादन प्रभावित

डेहर पावर हाउस और नाथपा झाखड़ी पावर प्रोजेक्ट में सिल्ट बढ़ने से उत्पादन रोका गया।

ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते मंडी के पास पंडोह बांध से पानी छोड़ा गय

🌊 सतलुज का कहर: मंदिर व मकान खाली कराए गए

सुन्नी में सतलुज नदी के उफान पर आने से काली माता मंदिर, आईटीआई परिसर व कई रिहायशी मकानों में पानी घुस गया।

सुन्नी थली पुल को नुकसान की आशंका के चलते मंडी जिले से संपर्क टूटने का खतरा।

🗣️ मुख्यमंत्री ने डीसीज़ से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों से फोन पर बारिश से उत्पन्न हालात की जानकारी ली और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि नदी-नालों के समीप न जाएं और आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें।

👉 अब तक के मानसून सीजन में नुकसान का ब्योरा:

132 मौतें (58 सड़क हादसों में)

223 घायल, 34 लोग लापता

1246 करोड़ रुपये का नुकसान

398 सड़कें बंद, 3 नेशनल हाइवे अवरुद्ध

📢 प्रदेश सरकार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है, लेकिन लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000