भारतीय सेना में दोहरी पहचान का मामला उजागर: लेफ्टिनेंट कर्नल पर फर्जीवाड़े का आरोप, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मदन शर्मा, सोलन

Advertisement

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी की दोहरी पहचान सामने आने से हड़कंप मच गया है। एक ही व्यक्ति के पास दो अलग-अलग नामों – अभय पिसल और ताहिर मुस्तफा – से जुड़े सरकारी दस्तावेज पाए गए हैं, जबकि सभी दस्तावेजों पर एक जैसी तस्वीर मौजूद है। यह मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला अंतर्गत डगशाई से जुड़ा है।

Advertisement

यह चौंकाने वाला खुलासा सेना में कार्यरत जेसीओ जाधव एनएस की ओर से दी गई शिकायत में हुआ है। जाधव ने धर्मपुर पुलिस को सौंपे गए दस्तावेजों में बताया कि आरोपी अधिकारी के पास ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेना का पहचान पत्र जैसे दस्तावेज दो अलग-अलग नामों से बने हुए हैं, लेकिन सभी में एक ही तस्वीर लगी हुई है।

Advertisement

शिकायत में यह भी बताया गया कि 23 अगस्त 2023 को की गई एक कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक और कुछ संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें अभय पिसल की तस्वीर के साथ ताहिर मुस्तफा के नाम पर बने पहचान पत्र भी शामिल हैं।

Advertisement

धर्मपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पर धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (कूटरचना), 468 (जालसाजी) आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement

एसपी सोलन गौरव सिंह ने इस पूरे मामले को अत्यंत गंभीर और संवेदनशील करार दिया है। उन्होंने बताया कि जांच कई कोणों से की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जल्द ही पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह मामला सामने आने के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है, क्योंकि एक अधिकारी का इस तरह दोहरी पहचान रखना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी गंभीर खतरा हो सकता है।

#DualIdentity #IndianArmyFraud #LtColonelFakeID #SolanNews #AbhayVsTahir #ArmyInvestigation #FIR #Himachal

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000