जिला मंडी में राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया होगी शीघ्र पूर्ण – अपूर्व देवगन

B.R.Sarena मंडी, 23 अप्रैल।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मंडी जिला में राशन कार्ड उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी पात्र उपभोक्ता सस्ते राशन की सुविधा से वंचित न रहे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 98 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है जबकि 26,000 उपभोक्ता की ई-केवाईसी होना अभी शेष हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शेष उपभोक्ताओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएं, जिसमें पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चे, दिव्यांग तथा बिस्तर पर आश्रित उपभोक्ताओं की स्थिति स्पष्ट हो। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि डिपो संचालकों के सहयोग से जल्द से जल्द इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि मंडी जिला में 850 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3,18,513 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुएं एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय अन्न योजना तथा प्राथमिक गृहस्थी योजना के अंतर्गत वितरित की जा रही हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला मंडी को 5,36,750 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनमें से अब तक 4,26,449 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। शेष लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को जिला पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक 2073 निरीक्षण किए गए। इन निरीक्षणों के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर 301 किलोग्राम सब्जियां, 20 किलोग्राम फल, 10 डाइट फूड, 4 एलपीजी सिलेंडर और 200 ग्राम पॉलिथीन जब्त करते हुए ₹27,605/- का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों, थोक गोदामों और मिलों से ₹60,213/- का जुर्माना वसूला गया।

Advertisement

उपायुक्त ने बताया कि जिला में आधार सीडिंग का कार्य 99.99 प्रतिशत तक तथा मोबाइल नंबर सीडिंग 96.47 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुकी है। बैठक में नई उचित मूल्य की दुकानों की स्थापना हेतु भी चर्चा की गई।

Advertisement

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल, भारतीय खाद्य निगम मंडी कार्यालय के प्रबंधक छेरिंग वांग्यूल, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं मंडी बिकम जीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000