दर्दनाक हादसा: बड़सर में पेड़ गिरने से मासूम की मौत, पिता गंभीर घायल


बड़सर ब्रेकिंग न्यूज
भारत केसरी टीवी
बड़सर उपमंडल के मैहरे क्षेत्र में बुधवार रात आए तेज तूफान ने एक प्रवासी परिवार की झुग्गी पर कहर बरपा दिया। मिनी सचिवालय भवन के पास बनी कॉलोनी में स्थित एक झुग्गी पर पेड़ गिरने से झुग्गी में सो रहे आठ वर्षीय अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता सरवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह प्रवासी परिवार मूल रूप से बिहार से संबंध रखता है और मैहरे में दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। हादसे के वक्त पिता-पुत्र झुग्गी में सो रहे थे। तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पेड़ की भारी टहनियों को काटकर पहले घायल सरवन कुमार और फिर अभिषेक को बाहर निकाला गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सरवन कुमार को हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गुरुवार को बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया।
प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है।
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौत्तम व डीएसपी लालमन शर्मा ने घटना की पुष्टि की है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।