जेपी यूनिवर्सिटी, वाकनाघाट में आयोजित हुआ STEM क्वेस्ट का भव्य समापन, हिमाचल समेत कई राज्यों से प्रतिभाशाली छात्रों ने लिया भाग

सोलन वाकनाघाट, 13 अप्रैल 2025:
भारत केसरी टीवी

Advertisement

जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (JUIT), वाकनाघाट ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता STEM क्वेस्ट 2025 के अंतिम दौर का भव्य आयोजन रविवार को अपने शांत, हरित परिसर में किया। इस प्रतियोगिता ने हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली छात्रों और उनके माता-पिता का स्वागत किया।

Advertisement

नवंबर 2024 में शुरू हुई इस ज्ञान-यात्रा में देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई बौद्धिक दौरों के बाद, कक्षा 12 के चयनित छात्र STEM के प्रति अपनी रुचि और समझ का प्रदर्शन करने के लिए JUIT परिसर में जुटे।

Advertisement

JUIT के सीईओ श्री मनु भास्कर गौड़ ने इस अवसर पर प्रतिभागियों व उनके मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

Advertisement

> “हम JUIT में भविष्य के नवप्रवर्तकों को पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। STEM क्वेस्ट वैज्ञानिक सोच और आलोचनात्मक तर्क को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

Advertisement

JUIT के कुलपति प्रो. आर.के. शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,

> “STEM क्वेस्ट जैसे आयोजन छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि को गहराते हैं और उन्हें सीमाओं से परे सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। JUIT शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सतत प्रयासरत है।”

रजिस्ट्रार व छात्रों के डीन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आर.के. शर्मा ने छात्रों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा,

> “यह प्रतियोगिता सिर्फ एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जिज्ञासा और सहयोग की भावना का उत्सव है। हमारा उद्देश्य छात्रों को समग्र रूप से विकसित करना है।”

पिछले पाँच महीनों की मेहनत के बाद इस आयोजन को सफल बनाने में प्रवेश अधिकारी डॉ. अंकुश तांता और प्रवेश समन्वयक श्री प्रवीण कुमार सहित विश्वविद्यालय की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए:

JUIT का यह प्रयास युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000