22 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित

B.R.Sarena शिमला, 10 अप्रैल 2025
जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला नरेन्द कुमार धीमान ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की बैठक में 22 स्थानों व ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शिमला शहर के वार्ड न0 13 के स्थान कृष्णानगर, वार्ड न0 24 स्थान हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, वार्ड न0 2 के स्थान कुफटाधार, वार्ड न0 16 जाखू, विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत शिंगला के ग्राम उमरी वार्ड न0 8, नगर परिषद् रामपुर बुशैहर के वार्ड न0 1 कल्याणपुर, ग्राम पंचायत शाहधार के ग्राम रंगोरी वार्ड न0 7, ग्राम पंचायत सनारसा के ग्राम शाह वार्ड न0 4, ग्राम पंचायत कलेडा मझेवटी के ग्राम व्युन्थल, विकास खण्ड चिड़गांव के नगर पंचायत चिड़गांव के वार्ड न0 7 खिड़की नाला, विकास खण्ड ठियोग के ग्राम पंचायत बलग के स्थान मानला, विकास खण्ड चैपाल के ग्राम पंचायत बिजमल के ग्राम आर, ग्राम पंचायत चांजु चैपाल के ग्राम कराई वार्ड न0 3, ग्राम पंचायत बम्टा के ग्राम भाबर ;वार्ड न0 5 घुरलाद्ध, ग्राम पंचायत भरानू के स्थान भरानू वार्ड न 4, ग्राम पंचायत जावग छमरोग के स्थान पुलवाहल वार्ड न 4, विकास खण्ड कोटखाई के ग्राम पंचायत थरोला के ग्राम पडारा वार्ड न0 4, ग्राम पंचायत देवगढ़ के स्थान देवगढ़़ के वार्ड न0 2, ग्राम पंचायत बाधी के स्थान बाघी के वार्ड न0 1, विकास खण्ड छौहारा के ग्राम पंचायत बनोटी के ग्राम मंघारा वार्ड न0 4, विकास खण्ड जुब्बल ग्राम पंचायत मन्ढोल़ के स्थान मन्ढोल के वार्ड न0 2 तथा विकास खण्ड नारकण्डा ग्राम पंचायत जरोल़ के स्थान जरोल वार्ड न0 6 शामिल है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/सस्ंथाएं उपरोक्त स्थान पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु आॅनलाईन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज़ मउमतहपदहीपउंबींसण्ीचण्हवअण्पद वेबसाईट पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा उपरोक्त वैबसाईट में दिनंाक 02 मई, 2025 तक आवेदन अपलोड किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है व व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन प्रपत्र के साथ मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र-यदि हो, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भण्डारण क्षमता, विधवा एकल नारी, यदि आवेदक बी0पी0एल0/एस0सी0/ओ0बी0सी0/एस0टी0 परिवार से सम्बन्धित प्रमाण पत्र व यदि आवेदक उसी स्थान का है, जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, तो इस सम्बन्ध में पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्राधिकृत अधिकारी से सत्यापित प्रतियां, स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के एमएलए, एमपी व स्थानीय निकायों में किसी भी पद पर चुने हुए ना होने संबंधी शपथ पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है, ताकि उस आधार पर उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु मैरिट तैयार की जा सके। वांछित दस्तावेजों के बिना आवेदन अस्वीकृत/रद!द कर दिया जाएगा ।
उपरोक्त स्थानों व ग्राम पंचायतों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु अधिक जानकारी व वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं किसी भी कार्यालय दिवस में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष न0 0177-2657022 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000