*थर-थर कांपेंगे दुश्मन; सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, 62000 करोड़ की डील मंजूर*

भारत केसरी टीवी

Advertisement

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 62000 करोड़ की सबसे बड़ी डील मंजूर
भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 62,000 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी रक्षा डील को मंजूरी दी है। शुक्रवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) ने भारतीय सेना और वायुसेना के लिए 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) खरीदने को स्वीकृति दे दी। ये प्रचंड हेलिकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा बनाए जाएंगे और भारत की सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करेंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों में से 90 हेलिकॉप्टर भारतीय सेना को और 66 हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना को मिलेंगे। ये हेलिकॉप्टर चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर संचालन के लिए तैनात किए जाएंगे।
इस डील से देश में रक्षा क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और एयरोस्पेस इकोसिस्टम का विस्तार होगा। यह डील हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हेलिकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक स्थित बंगलुरु और तुमकुर प्लांट में किया जाएगा। एचएएल को इस डील का टेंडर पिछले वर्ष जून में मिला था। बता दें कि इससे पहले 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया जा चुका है। 97 और एलसीए ऑर्डर देने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। 307 एटीएजीएस हॉवित्जर तोपों की खरीद को भी हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिली है।
90 थल सेना, 66 वायुसेना को मिलेंगे
156 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से 90 हेलिकॉप्टर भारतीय थल सेना के पास जाएंगे, जबकि 66 हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना को मिलेंगे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000