जन औषधि दिवस आयोजित


B.R.Sarena सोलन 07/03/25
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से जन औषधि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार ने की।
डॉ. अमित रंजन तलवार ने कहा कि जैनरिक दवाइयां सस्ती व अच्छी गुणवत्ता वाली होती है। उन्होंने कहा कि रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड जैसी गम्भीर व दीर्घकालिक रोगों में जैनरिक दवाइयां रोगियों के लिए बेहतर सिद्ध होती हैं।
उन्होंने कहा कि जैनरिक दवाइयां की गुणवत्ता बाजार में मिलने वाले दवाइयां के बराबर होती है। उन्होंने कहा कि इन दवाइयों पर 50 से 80 प्रतिशत की छूट भी होती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जैनरिक दवाइयां को बढ़ावा देना व जन औषधि के बारे में लोगों को अवगत करवाना है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।