क्राइम रिपोर्ट जिला सोलन

सोलन मदन शर्मा 1 मार्च

Advertisement

दिनांक 01.03.2025 को श्री मुन्ना निवासी कुशीनगर, उ0प्र0 हाल निवासी शाकड़ी, कसौली जिला सोलन (ने ब्यान दर्ज करवाया कि दिनांक 28-2-25 को यह सन्दीप के साथ उसके मोटर साईकल पर गढ़खल गया था । तो समय शाम के समय जब यह दोनो गढ़खल से वापिस शाकड़ी मोटर साईकल पर जा रहे थे तो दोची के पास सन्दीप जो मोटर साईकल चला रहा था ने मोटर साईकल रोका और सन्दीप इसके साथ झगड़ा करने लग गया और सन्दीप ने वहां पर 2/3 लोगों को बुलवाया जो सन्दीप तथा अन्य लोगों ने इसको रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच की है तथा जान से मारने की धमकी दी है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग अधीन धारा 126(2),115(2),352,351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

दिनांक 28.02.2025 को श्री अभिषेक निवासी सुल्तानपुर,जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि शाम के समय जब यह गाड़ी न0 HP01S9811 को लेकर शिमला से चंडीगढ जा रहा था । जब यह वाकनाघाट नजद Grub hub पहुंचा तो सोलन की तरफ से एक गाडी नं. HP14B-0942 इसकी गाडी की तरफ गलत दिशा में आई और जोरदार टक्कर मारी जिससे इसकी गाडी का नुकसान हुआ है । गाड़ी न0 HP14B-0942 को चालक करण कुमार निवासी गांव व डा0 नागडी, तहसील नागौ,र जिला नागौर राजस्थान चला रहा था । इस दुर्घटना में चालक व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई है । यह दुर्घटना चालक करण कुमार द्वारा उपरोक्त गाड़ी को गलत दिशा में तेज रफ्तार, व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्ड़ाघाट में अभियोग अधीन धारा 281,125(a) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

दिनांक 28.02.2025 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 91 चालान किए जाकर 7,000/- जुर्माना प्राप्त किया । जिसमें Rash & Negligent Driving=02, Over Speeding = 09, Without D/L = 01, Without Helmet=07 तथा अन्य में 72 चालान किए गए । इसके अतिरिक्त 10 चालान धूम्रपान अधिनियम के अन्तर्गत किए गए तथा 9500/-रु0 जुर्माना किया गया ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000