चोरी व धोखाधड़ी मामले में फरार छठा आरोपी गिरफ्तार, आज होगा न्यायालय में पेश


अभियोग की जांच के दौरान, दिनांक 18/19-09-2024 को छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका था, साथ ही चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी भी कर ली गई थी।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इस अपराध में एक अन्य आरोपी भी शामिल था, जो घटना के पश्चात फरार हो गया था।
फरार आरोपी की तलाश पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा निरंतर जारी थी। दिनांक 17-02-2025 को पुलिस थाना अर्की की टीम ने सफल अभियान के तहत आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी, पुत्र श्री पप्पु राम, निवासी गांव मलारी, डाकघर मलोग, तहसील झंडुता, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश (उम्र 24 वर्ष) को झंडुता क्षेत्र, बिलासपुर से गिरफ़्तार कर लिया।
गिरफ़्तार आरोपी को आज, दिनांक 18-02-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच प्रक्रिया प्रगति जारी।